Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनHousefull 5 Teaser: 'पागलपन शुरू…' Akshay Kumar की फिल्म में सितारों को...

Housefull 5 Teaser: ‘पागलपन शुरू…’ Akshay Kumar की फिल्म में सितारों को गिनते-गिनते थक जाएंगे आप! मास्क में किलर और इस हसीना को देख खिल उठे चेहरे

Date:

Related stories

Housefull 5 Teaser: Akshay Kumar की हाउसफुल 5 का इंतजार कर रहे फैंस को 30 अप्रैल को जबरदस्त तोहफा मिला है जो निश्चित तौर पर कॉमेडी फ्रेंचाइजी का इंतजार करें फैंस के लिए खास है। यहां स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट के साथ एक ट्विस्ट भी दिखाया गया है। जहां एक किलर के इर्द गेट कहानी घूमने वाली है। चेहरे पर मास्क लगाया हुआ यह किलर आखिर कौन है। इसे जानने के लिए तो बाकी अपडेट का इंतजार करना होगा लेकिन जिस तरह सितारों की जमघट इस फिल्म में नजर आ रही है यह इसे एपिक बनाती है। आइए देखते हैं Housefull 5 टीजर में क्या कुछ दिखाया गया है।

Housefull 5 Teaser में दिखाई गयी अक्षय कुमार के अलावा इन सितारों की झलक

साजिद नाडियाडवाला के हाउसफुल 5 टीजर की शुरुआत क्रूज से होती है और कहा जाता है कि इस समय क्रूज के साथ इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी के लिए तैयार हो जाइए। इसके बाद Akshay Kumar, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, Jacqueline Fernandez, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपडे, चित्रांगदा सिंह, डीनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, Nikitin Dheer, सौंदर्या शर्मा, रंजीत के साथ जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर की झलक दिखाई गई।

हाउसफुल 5 टीजर में कौन है मास्क के पीछे छिपा चेहरा

इसके साथ ही मिस्ट्री के तौर पर एक किलर को दिखाया गया है जिसके चेहरे पर मास्क नजर आ रहा है। आखिर कौन है यह मास्क के पीछे छिपा हुआ किलर इसे लेकर लोग बेताब है। Housefull 5 Teaser को शेयर करते हुए साजिद नाडियाडवाला ने कैप्शन में लिखा, “आज पागलपन शुरू हो गया भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त के साथ वापस आ गई है और इस बार यह सिर्फ अराजकता और कॉमेडी नहीं है बल्कि एक किलर कॉमेडी है।

Jacqueline Fernandez ने हाउसफुल 5 टीजर में फैंस को किया सरप्राइज

अक्षय कुमार की Housefull 5 Teaser को देखने के बाद यूजर्स क्रेजी हो गए हैं और उनका कहना है कि यो यो हनी सिंह। वहीं जैकलिन फर्नांडीस को हाउसफुल 5 में देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस सरप्राइज हो गए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि हाउसफुल 5 सिनेमा घरों में क्या तहलका मचाती है। Tarun Mansukhani के निर्देशन में बनने वाली साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 में सितारों का जमावड़ा देखने को मिलने वाला है। यह 6 जून 2025 को दस्तक देने के लिए तैयार है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories