Monday, February 17, 2025
Homeमनोरंजन'मुझे विश्वास है कि इस फिल्म…’ Kangana Ranaut की फिल्म Emergency पर...

‘मुझे विश्वास है कि इस फिल्म…’ Kangana Ranaut की फिल्म Emergency पर क्या बोले Nitin Gadkari? फिल्म की स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस संग दिए दिखाई

Date:

Related stories

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut इन दिनो अपने चर्चित फिल्म इमरजेंसी के लिए चर्चा में है। फिल्म इसरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दे कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की स्क्रीनिंग आज हो गई है। स्क्रीनिंग के दौरान कैबिनेट मिनिस्टर Nitin Gadkari भी मौजूद रहे। कंगना रनौत की फिल्म Emergency के स्क्रीनिंग के बाद नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के लिए एक पोस्ट भी की है। कंगना रनौत ने इससे जुड़ी तस्वीरे भी साझा की है।

नितिन गडकरी ने Kangana Ranaut की फिल्म को शालीनता से बनाने की कही बात

दरअसल Nitin Gadkari ने फिल्म को देखने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक एक ट्वीट को साझा किया है। ट्वीट को साझा करते हुए नितिन गडकरी ने फिल्म Emergency के सपोर्ट में बड़ी बात कह दी है। नितिन गडकरी नें कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को एक बेहतरीन फिल्म बताया है। उन्होने फिल्म इमरजेंसी के निर्माताओ की तारीफ करते हुए फिल्म को बेहद अच्छा बताया है। नितिन गडकरी नें देश ने कहा की देश के काले अध्याय को इतनी शालीनता से दिखाने के लिए Kangana Ranaut की तारीफ भी की है। साथ ही कहा कि “मुझे विश्वास है कि लोग इस फिल्म पर भरपूर प्यार दिखाएँगे।”

फिल्म का पॉलिटिकल होना है विवादों का कारण

जानकारी के लिए बता दे कि कंगना रनौत की फिल्म Emergency देश में इंदरा गाँधी के कार्यकाल के दौरान लगी इमरजेंसी को दर्शाता है। यही कारण है कि Nitin Gadkari नें कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को एक बेहतरीन फिल्म बताया है। फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत इंदिरा गाँधी के किरदार को निभाती हुई मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी। फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गाँधी के अलावा अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी मुख्य किरदार में नज़र आएँगे। बता दे कि फिल्म को इसी महीने की 17 तारीख को रिलीज़ किया जाएगा। Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी एक पॉलिटिकल फिल्म है। यही कारण है कि फिल्म पर लंबे समय से विवाद में बनी हुई है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories