Vivian Dsena बिग बॉस 18 के रनरअप रहे है। शो के खत्म होने के बाद से ही विवियन डिसेना लगातार चर्चा में है। हाल ही में विवियन डिसेना ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर प्यार भरा गीत गाकर लोगो से खूब तारीफ हासिल की थी। वहीं अब Shilpa Sirodkar के बयान के कारण वो एक बार फिर चर्चा में है। शिल्पा शिरोडकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए Bigg Boss के घर में बिताए हुए समय पर खुल कर अपनी राय रखी। वही इसी दौरान शिल्पा शिरोडकर ने विवियन डिसेना के लिए भी काफी कुछ कहा है। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़े।
Vivian Dsena पर शिल्पा शिरोडकर ने कही ये बात
फिल्मी ज्ञान संग इंटरव्यू में Shilpa Sirodkar ने विवियन डिसेना पर पूछे गए सवाल का खुलकर जवाब दिया है। सवाल में जब शिल्पा शिरोडकर से 50-50 दिन वाले सवाल को पूछा गया तो जवाब देते हुए शिल्पा शिरोडकर ने कहा कि इस बात पर लोगो ने मुझे बहुत कुछ कहा है। मैने अगर 50-50 दिन बाँट दिए तो विवियन का कुछ थोड़े ना चला गया। इस बात के बाद से वो मुझसे कटने लगा। वही इसके अलावा शिल्पा शिरोडकर ने Vivian Dsena की पार्टी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे नही पता कि उसने क्यों नही बुलाया। मगर बाहर से मुझे पता लगा है कि वो उसे नही बुलाना चाहते जिन्होने उन्हे हर्ट किया है।
Watch This Video
Vivian की पार्टी पर करणवीर ने भी कही थी ये बात
जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद विवियन डिसेना ने एक पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में विवियन डिसेना ने करणवीर मेहरा और Shilpa Sirodkar को नही बुलाया था। जिसके बाद करणवीर मेहरा ने भी ये कहा था कि मुझे बुलाया ही नही तो कैसे जाऊं। जिसके बाद Vivian Dsena लगातार सुर्खियों में है। विवियन डिसेना की पार्टी में करणवीर गैंग को छोड़कर लगभग सभी कंटेस्टेंट नज़र आए थे।