Idli Kadai Review: इस फेस्टिवल सीजन में साउथ सिनेमा ने दर्शकों के लिए फिल्मों का खजाना खोल दिया है। अभी हालहि में पवन कल्याण की ब्लॉकबस्टर की मूवी ‘दे कॉल हिम ओजी’ को रिलीज किया गया था। इसे ऑडियंस का खूब प्यार मिला। धनुष की ‘इडली कढ़ाई’ फिल्म की रिलीज डेट 1 अक्टूबर है। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें धनुष इडली की दुकान को चलाते हुए कुछ ऐसा करते हैं जिसकी वजह से उनकी परंपरा को नई जान मिल जाती है। इडली कढ़ाई रिव्यू आ चुके हैं। इस वीकेंड अगर आप ‘इडली कढ़ाई’ का बुक माय शो से टिकट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जनता के फर्स्ट रिव्यू को जान लीजिए।
Idli Kadai Review पर यूजर क्या बोला?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Jiya Rahman नाम के यूजर ने इडली कढ़ाई का रिव्यू लिखते हुए बताया है कि,” निर्देशक धनुष की एक दिल को छू लेने वाली फिल्म, पा पांडी के बाद से अब तक की सर्वश्रेष्ठ। प्रभावशाली मंचन और वर्णन के साथ सरल लेखन, बेहतरीन कलाकारों, संगीत और निर्माण का साथ।
कुछ हिस्से पुराने या थोड़े अटपटे लग सकते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। विषय और संदेश इतने प्रभावशाली हैं कि बॉक्स ऑफिस पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं क्योंकि यह दिल को छू जाता है। देखने लायक है।”
धनुष की ‘इडली कढ़ाई’ देख यूजर ने कहा “खूबसूरती से बनाई गई फिल्म जो ईमानदारी और दिल से जुड़ती है”
LetsCinema नाम के एक्स हैंडल पर ‘इडली कढ़ाई’ के रिव्यू देते हुए यूजर ने लिखा, “इडली कढ़ाई अपनी कहानी में सरल लेकिन भावनाओं में ईमानदार है। एक सुखद, खूबसूरती से बनाई गई फिल्म जो ईमानदारी और दिल से जुड़ती है।
यह भले ही जटिल न हो, फिर भी इसकी ईमानदारी इसे प्रभावशाली बनाती है। अंत में, धनुष जीत जाते हैं ।”
साउथ फिल्म को देख फैंन के खड़े हुए रोंगटे
Nikhil Ulhas Ghule ने इस फिल्म को देखने के बाद अपने रिव्यू में लिखा, फिल्म की स्टोरी को आत्मा छूने वाली है।
फैंन का कहना है कि, इसका सेकंड हाफ देखकर रोंगटे खड़े हो गए हैं। ये एक रियल लाइफ पर बनी फिल्म है।
फन , लव और एक्शन का मिकस्चर
AmuthaBharathi नाम के यूजर ने धनुष की फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि, ये एक परफेक्ट फैमिली फिल्म है। इसमे फन , लव और एक्शन का मिकस्चर है।
इडली कढ़ाई का स्वाद फैंन को आया पसंद
GetsCinema नाम के यूजर ने धनुष की फैमिली फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के रिव्यी में भर-भरकर तारीफ की है। इस मूवी को सिंपल और इमोशनली कनेक्ट करने वाली बताया है।
क्या पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ से भी बेस्ट है धनुष की ‘इडली कढ़ाई’?
धनुष की इस फिल्म के रिव्यू लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये वीकेंड पर पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ पर भारी पड़ सकती है। धनुष और नित्या मेमन की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है।
‘इडली कढ़ाई’ फिल्म को कहां देख सकते हैं?
धनुष की इस नए कॉन्सेप्ट वाली फिल्म को 1 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। इसे देखने के लिए आप बुक माय शो से टिकट खरीद सकते हैं। इडली कढ़ाई रिव्यू काफी अच्छे आ रहे हैं।
‘दे कॉल हिम ओजी’ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कितना हुआ?
पवन कल्याण और इमरान हाशमी की इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है। 250 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 225 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
‘दे कॉल हिम ओजी’ हिट रही या फ्लॉप?
पवन कल्याण की ये क्राइम थ्रिलर फिल्म को अच्छा खासा रिस्पोंस मिल रहा है। इस मूवी का इंटरनेशनली काफी अच्छा कलेक्शन रहा है। पवन कल्याण की ये मूवी अभी तक तो हिट साबित हुई है।