Kiara Advani : बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रसेस में Kiara Advani की गिनती होती है। उनकी 10 जनवरी को Ram Charan के साथ साउथ फिल्म Game Changer आ रही है। इस दौरान हर तरफ कियारा आडवाणी की चर्चा है। इस बीच अगर आप भी 13 जनवरी को आने वाले Lohri के पर्व में इस खूबसूरत हसीना की तरह दिखना चाहती हैं तो, उनके 5 इंडियन लुक को ट्राई कर सकती हैं। कियारा, लहंगा, सूट और साड़ी हर इंडियन लुक में खूब जचती हैं। इसलिए अगर आप भी इस ट्रेंडिंग एक्ट्रेस की तरह खुद को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ये 5 देसी लुक जरुर देख लीजिए।
1-Lohri पर Kiara Advani की तरह शरारे में दिखें सिंपल मगर खूबसूरत
Lohri पर अगर आप खुद को सूट में देखना चाहती हैं, तो Kiara Advani की तरह ये शरारा ट्राई कर सकती हैं।
एक्ट्रेस इस हैवी सूट में मिनिमल मेकअप के साथ किसी राजकुमारी की तरह दिख रही हैं। इस तरह आप खुद को सिंपल और अट्रेक्टिव दिखा सकती हैं।
2-लोहड़ी पर कियारा आडवाणी की तरह सिंपल साड़ी के साथ कैरी करें मैसी हेयर पोनी
लोहड़ी के खास पर्व पर आप कियारा आडवाणी के साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं।
आप वर्क किए गए ब्लाउज पर सिंपल साड़ी पहन सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे। इससे खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।
3-Game Changer एक्ट्रेस की तरह लोहड़ी पर दिखें एलिगेंट
लोहड़ी पर आप Kiara Advani की तरह ही लंहगा पहन सकती हैं और बालों को खुला कर सकती हैं।
खुले बालों के साथ Lohri पर ये लहंगा लुक काफी जमेगा। इस दौरान आप अट्रेक्टिव भी लगेंगीं।
Lohri की पार्टी में कियारा आडवाणी के इस लुक को करें रिक्रिएट
अगर आप लोहड़ी की इवनिंग पार्टी के लिए कुछ अलग लुक चुनना चाहती है तो, कियारा आडवाणी का ये वेलवेट लहंगा लुक एकदम परफेक्ट है।
इसमें आप आप मैसी हेयर को Kiara Advani की तरह खुला रख सकती हैं और गले में नेकलेक के साथ अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
कियारा के इन सूट लुक को करें ट्राई
Kiara Advani ने अभी हालहि में लिबास ब्रैंड का प्रमोशन किया था। जिसमें वह लाल और हरे रंग के अलग-अलग सूट में नजर आ रही थी।
लोहड़ी पर आप कियारा के इन बेहद खूबसूरत लुक को कैरी कर सकती हैं। ये आपको पहले से ज्यादा अट्रेक्टिव बनाएंगे। इस तरह आप अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकती हैं।
Game Changer एक्ट्रेस Kiara Advani के ये सिंपल और अट्रेक्टिव लुक काफी अच्छे हैं। आप लोहड़ी पर इनमें से किसी एक को चुन सकती हैं।