Tuesday, January 14, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलLohri पर पंजाबी सूट के साथ ट्राई करें Shalini Passi के ये...

Lohri पर पंजाबी सूट के साथ ट्राई करें Shalini Passi के ये 5 Hair Styles, अटक जाएंगी सारे रिश्तेदारों की नजर

Date:

Related stories

Shalini Passi: राजकुमारियों की तरह जिंदगी जीने वाली दिल्ली की शालिनी पासी के चर्चे अब बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया में खूब होने लगे हैं। शालिनी अकसर अपने सोशल मीडिया पर दावतों की टिप्स देती रहती हैं। आपको बता दें, शालिनी पासी दिल्ली में रहती हैं। वह जाने-माने बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं। उनका बॉलीवुड सितारों के साथ काफी उठना-बैठना है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुकी शालिनी के कपड़ों से लेकर हेयर स्टाइल और उनके लाइफस्टाल को काफी फॉलो किया जाता है। अगर आप भी इस Lohri पंजाबी सूट के साथ कुछ अलग Hair Style को बनाना चाहती हैं तो Shalini Passi के इस सिंपल मगर खूबसूरत हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपकी खूबसूरती पर भी चार-चांद लग जाएंगे और लोगों की नजर सिर्फ आप पर आकर अटक जाएगी।

1-Shalini Passi की तरह झटपट बनाएं हाफ ओपन हेयर स्टाइल

इस लोहड़ी अगर आप हैवी सूट पहन रही हैं तो शालिनी पासी के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

उन्होंने हाफ बालों को ओपन किया गया हुआ है। इसके साथ ही टीका भी लगाया हुआ है। ये लुक आप घर पर ही बहुत आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ ही अपनी खूबसूरती और और भी ज्यादा बढ़ा सकती हैं।

2-Lohri पर Shalini Passi की तरह बनाएं सिंपल बन

अगर सर्दी के कारण आप बालों को ज्यादा स्टाइल करने से बच रही हैं तो इस सिपंल लुक को आजमा सकती हैं।

आप अपने पंजाबी सूट पर सिंपल बन बना सकती हैं । इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए इसमें गुलाब या फिर कोई अन्य फूल लगा सकती हैं। इससे आपके बाल बहुत जल्दी बन भी जाएंगे और एक एलिगेंट लुक भी देंगे।

3-इस Lohri बालों पर कुछ नया करें ट्राई

पंजाबी सूट पर चोटी छोड़ कुछ अलग लुक देने के लिए आप अपने बालों को खोल सकती हैं।

अगर आपके बाल लंबे और सिल्की हैं तो ठंड में ये लुक आपकी खूबसूरती भी बढ़ाएगा और टाइम भी बचाएगा । पूरे बाल खुले हुए लगभग हर ड्रेस पर कैरी किए जा सकते हैं। आप भी इस लोहड़ी कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। ओपन हेयर पंजाबी सूट की शान बढ़ा सकते हैं।

4-इस लोहड़ी Shalini Passi की तरह खुद को दें सिंपल पोनी हेयरस्टाइल

सिंपल पोनी साड़ी-सूट के साथ इंडियन और वेस्टर्न लगभग हर लुक की शान मानी जाती है।

इसे बनाना भी काफी आसान होता है और ये एक अट्रेक्टिव लुक भी देती है। इस Lohri आप सिंपल हाई पोनी बना सकते हैं।इस हेयर स्टाइल के साथ आप हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं। इससे आपका पूरा लुक फ्लॉन्ट होगा। इस तरह के Hair Style में टाइम भी बच जाता है और सुंदरता भी बढ़ जाती है।

5-मिनटों में बनाएं पफ के साथ बन

आप अपने बालों के साथ कुछ नया स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए पफ के साथ बन को ट्राई करें।

ये बहुत जल्दी बन भी जाता है और खूबसूरत भी लगता है। बड़े इयररिंग्स के साथ ये हेयर स्टाइल काफी जमता है। अगर आप इस तरह बाल बनाते हैं तो खुद को शालिनी पासी की तरह खूबसूरत दिखा सकते हैं। आप चाहें तो बालों में फूलों के गजरे का सहारा भी ले सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको बस कुछ हेयर पिन्स की जरुरत पड़ेगी।

Lohri का त्योहर इस साल 13 जनवरी को मनाया जाएगा। सोमवार के दिन पंजाबी और सिख इस पर्व को धूम-धाम से मनाएंगे। पूरा देश इस खास त्योहार का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories