IIFA 2025 : पिंक सिटी जयपुर में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा। 8 मार्च से शुरु हुए IIFA Awards 2025 का समापन 9 मार्च की रात को ग्रैंड इवेंट के साथ हुआ। इस दौरान बड़े सितारे यहां पर पहुंचे। आयोजन में Bollywood Celebrities को बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया। लेकिन इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा किंग खान कहे जाने वाले Shah Rukh Khan की हुई। वह जिस अंदाज में खूबसूरत आवाज का मल्लिका Shreya Ghoshal से मिले, उसे देख फैंस गद-गद हो गए और एक्टर की जमकर तारीफ करने लगे। अब ये वीडियो काफी देखा जा रहा है।
All Black Look में Shreya Ghoshal से खास अंदाज में मिले Shah Rukh Khan
जयपुर में आयोजित हुए आईफा अवार्ड 2025 पर उस वक्त लोगों की निगाहें अटक गई जब, किंग खान ऑल ब्लैक लुक में मीडिया के सामने पोज देने पहुंचें। उन्होंने काले रंग के कोट-पैंट के साथ ब्लैक कलर का चश्मा लगाया हुआ था।
Watch Post
वहीं, गले में सिल्वर कलर की चेन पहनी हुई थी। हाथ में महंगी घड़ी और गोल्डन हेयर के साथ जब Shah Rukh Khan स्टेज पर चढ़े तो देखने वालों की सांसे थम गई । 59 साल के शाहरुख खान इस लुक में बेहद Dashing और Charming लग रहे हैं। जब एक्टर स्टेज पर पहुंचे को वहां पर गायिका श्रेया घोषाल भी पहुंची। स्टेज पर किंग खान को देख महिला सिंगर काफी खुश हो गई और उनकी तरफ बढ़ी। तभी एक्टर ने बहुत खास अंदाज में श्रेया के गालों को छूते हुए गले लगाया। जिस तरह से ये दोनों एक- दूसरे से मिले, उसे देख Social Media यूजर्स खुश हो गए। इस दौरान एक यूजर ने लिखा शाहरुख जिसे गले लगा लें उसकी जिंदगी बदल जाती है। इस तरह तमाम तरह के प्यार भरे कमेंट viralbhayani के द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस वीडियो पर आ रहे हैं।
IIFA Awards 2025 Winners List यहां देखें
आपको बता दें, बीती रात आईफा अवार्ड 2025 विनर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इसमें बेस्ट बॉलीवुड लीड एक्टर Kartik Aaryan को चुना गया है। उन्हें ये अवॉर्ड भूल भुलैया 3 फिल्म में की गई उनकी एक्टिंग के लिए मिला है। वहीं, Laapataa Ladies फिल्म में एक्टिंग करने वाली नितांशी गोयल को चुना गया है। इस फिल्म की डायरेक्टर किरण राव को भी बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इतनी ही नहीं बेस्ट पिक्चर का भी इसी फिल्म को अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही बेस्ट सिंगर फीमेल का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को दिया गया है। उन्हें ये पुरुष्कार Bhool Bhulaiyaa 3 के गाने अमी जे तोमर 3.0 के लिए मिला है।