Vimal Pan Masala: ‘विमल पान मसाला’ को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल, इन तीनों बड़े सितारों पर आरोप है कि, Shahrukh Khan, Ajay Devgan और Tiger Shroff ने गुमराह किया है। इन तीनों सितारों को ‘जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम जयपुर-द्वितीय’ की तरफ से नोटिस जारी हुआ है। इसके साथ 19 मार्च तक कोर्ट में पेश होने के लिए आदेश भी दिया गया है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि, इन तीनों सितारों ने हर दाने में केसर होने का दावा किया है। चंद रुपयों में आने वाले इस पान मसाले में कैसे केसर दिया जा रहा है इसी, का जवाब इन तीनों सितारों से मांगा गया है। इन तीनों Bollywood Celebrities से जवाब राजस्थान के रहने वाले योगेन्द्र सिंह बडियाल ने मांगा है।
Vimal Pan Masala के चक्कर में Shahrukh Khan, Ajay Devgan और Tiger Shroff को क्यों मिला नोटिस
आपको बता दें, विमल पान मसाले को कोर्ट में घसीटने वाले याचिकाकर्ता ने सितारों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, पान मसाले के हर दाने में कैसे केसर हो सकता है? आपको बता दें, शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ काफी समय से ‘विमल पान मसाला’ के ब्रांड अम्बेसडर हैं। ऐसे में शिकारयत कर्ता ने इन तीनों से ही सवाल पूछा है और जवाब मांगा है।
Watch Post
‘विमल पान मसाला’ पहले भी विवादों में आ चुका है
Vimal Pan Masala पहली बार विवादों में नहीं आया है। बल्कि इससे पहले भी इसको लेकर सवाल उठ चुके हैं। दरअसल, कुछ समय पहले याचिकाकर्ता ने एक याचिका दायर करते हुए कहा था कि, बॉलीवुड सितारों को हम रोल मॉडल मानते हैं और वह पान मसाला का प्रचार करके युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।इस विवाद के बाद अक्षय कुमार ने विमल पान मसाला से दूरी बना ली थी। अब एक फिर से ये पान मसाला खबरों में आ गया है।