Monday, January 20, 2025
HomeमनोरंजनIlleana Dcruz ने वीडियो में शेयर किया कुछ ऐसा… लोगों के उड़े...

Illeana Dcruz ने वीडियो में शेयर किया कुछ ऐसा… लोगों के उड़े गए होश, जाने क्या है पूरा मामला

Date:

Related stories

मकान खरीदने के बजाय किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी, जानें क्या है इसके फायदे व नुकसान?

House Rented vs Buy: भारतीय सिनेमा जगत में बॉलीवुड का अपना एक अलग स्थान है। दावा किया जाता है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पास पैसों के ढ़ेर होते हैं और उनकी जीवन शैली बेहद लग्जरी होती है।

Illeana Dcruz: फिल्म रुस्तम से लोगों के बीच पहचान बनाने वाली इलियाना डीक्रूज अपनी पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर चर्चा में रहती है। साल 2023 में इलियाना ने एक बेटे को जन्म दिया था। इलियाना डीक्रूज की Pregnancy की खबर ने लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसका कारण था इलियाना और उनके पति का शादीशुदा ना होना। अब इन तमाम खबरों के अलावा Illeana Dcruz ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी Video शेयर कर दिया जिसने दर्शकों का ध्यान अपने तरफ खींचा। और एक बार फिर इलियाना डीक्रूज और उनकी पर्सनल एक बार फिर चर्चा में है।

Illeana Dcruz के वीडियो में है कितनी सच्चाई?

दरअसल इलियाना डीक्रूज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। पोस्ट में Illeana Dcruz ने अपने बीते साल 2024 की कुछ हसीन लम्हों को साझा किया है। वीडियो में अक्टूबर महीने को दर्शाते हुएं इलियाना डीक्रूज ने अपने हाथ में Pregnancy टेस्ट वाली कीट को साझा किया है। जिसके बाद से ही खबर ने तूल पकड़ लिया है कि इलियाना डीक्रूज प्रेग्नेंट है। Illeana Dcruz के इस एक पोस्ट ने पूरे इंटरनेट का ध्यान अपनी तरफ कर लिया है। वहीं खबर के सामने आने के बाद से ही लोग इलियाना पर टिप्पणी करते हुए भी नज़र आ रहे हैं।

Watch This Video

वीडियो को देख फैन्स ने कही ऐसी बात

बता दें कि Illeana Dcruz के इस प्रेग्नेंसी वाली खबर ने फैंस को कंफ्यूज़ के दिया है । फैंस कमेंट सेक्शन में इलियाना से लगातार Pregnancy की बात कन्फर्म करने की कोशिश कर रहे है। लोग इलियाना से पूछ रहे है कि क्या वो सच में प्रेगनेंट है। वहीं कुछ लोग इलियाना डीक्रूज को बधाई दे रहे ओर खबर को कन्फर्म करने की गुजारिश कर रहे। हालांकि कपल ने इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।

बता दे कि Illeana Dcruz लंबे वक्त से इंडस्ट्री में नज़र नहीं आ रही है। अब इस खबर के पीछे कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में ही पता लग पाएगा।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories