Indian Idol 15: इंडियन आईडल 15 में हाल ही में गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली संगीता बिजलानी ने अपने एक्स को लेकर कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है। हालांकि Sangeeta Bijlani ने इस दौरान सलमान खान का जिक्र नहीं किया लेकिन सिकंदर टीजर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर संगीता बिजलानी भी चर्चा में आ गई है। Indian Idol 15 पर वह अपने एक्स को लेकर कुछ ऐसा कह जाती हैं जो हर किसी को हैरान कर देने के लिए काफी है। Salman Khan के फैंस संगीता बिजलानी को ट्रोल करते हुए दिखे हैं और खुलकर नाम लेने को कहा है।
Salman Khan के सिकंदर टीजर को मिले प्यार के बीच Indian Idol 15 में क्या बोली Sangeeta Bijlani
सलमान खान के Sikandar Teaser को लोगों ने पसंद किया लेकिन इस बीच इंडियन आईडल 15 में पहुंची संगीता बिजलानी से एक कंटेस्टेंट यह सवाल करता है कि आपके करियर में कौन सा ऐसा डिसीजन है जो आप बदलना चाहते हैं। इस पर Sangeeta Bijlani कहती है, “जो थे ना।” और इसके बाद वह नाक और हाथ से इशारा करती है और आदित्य नारायण से कहती हैं आदि हमारे एक्स जिस पर विशाल ददलानी कहते हैं, “किसकी बात कर रहे हैं आप किसकी बात चल रही है यहां।” इस पर संगीता बिजलानी कहती है कि मैं नहीं कहूंगी मगर हां वह यह कहता था कि कपड़े यह नहीं पहनना इतना शॉर्ट नहीं होना चाहिए इतना लॉन्ग होना चाहिए मैं उसे समय इस तरह की ड्रेस नहीं पहन सकती थी।
क्या Sikandar Actor Salman Khan पर था Indian Idol 15 में पहुंची Sangeeta Bijlani का इशारा
संगीता बिजलानी म्यूजिक शो इंडियन आईडल 15 पर कहती है कि “वैसे तो मैं इस तरह की ड्रेस पहनती थी लेकिन मुझे इसकी आजादी नहीं थी। उस समय मुझे थोड़ी थोड़ा अजीब लगता था। अभी वैसी नहीं हूं अभी पूरी की पूरी गुंडी लेकिन उसे समय मैं डरकर रहती थी और जिंदगी में रिजर्व थी।” हालांकि सिकंदर टीज़र रिलीज होते ही Sangeeta Bijlani ये क्या कह दी है लेकिन इसका सलमान खान से क्या लेना है इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
Salman Khan के Sikandar Teaser के बीच Indian Idol 15 पहुंची संगीता बिजलानी को लेकर क्या कह रहे लोग
वहीं इंडियन आइडल 15 से इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है और @HasnaZaruriHai x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में एक यूजर ने लिखा, “वह अपने एक हस्बैंड अजहरुद्दीन की बात कर रही ना कि सलमान खान की” तो एक ने कहा अभी वह अजहर की बात कर रही है ना कि सलमान की। एक यूजर ने कहा खुलकर नाम तक नहीं लेते हैं लोग अब इतना भी क्या लिहाज करना।” सलमान खान के सिकंदर सिकंदर टीजर रिलीज होने के बाद Sangeeta Bijlani का इस तरह का बयान चर्चा में है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।