Sunday, December 1, 2024
HomeमनोरंजनIndian Idol 15: टॉक टू माय हैंड! AR Rahman के फॉलो करने...

Indian Idol 15: टॉक टू माय हैंड! AR Rahman के फॉलो करने के बाद बदला Mayuri Saha का मिजाज, जज और होस्ट ने लिए मजे

Date:

Related stories

Indian Idol 15: इंडियन आईडल सीजन 15 (Indian Idol 15) की क्लासिकल क्वीन मयूरी साहा (Mayuri Saha) सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में और वजह है ऑस्कर विजेता ए आर रहमान उन्हें फॉलो करते हैं। अभी सिंगिंग रियलिटी शो की शुरुआत हुई और मयूरी साहा को ए आर रहमान फॉलो करने लगे तो ऐसे में सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। शो के होस्ट आदित्य नारायण और जज बादशाह के साथ-साथ विशाल ददलानी भी मजे लेते हुए नजर आए। आइए जानते हैं आखिर किसने किसको कहा ‘टॉक टू माय हैंड’ क्योंकि यह प्रोमो वीडियो मजेदार है।

Indian Idol 15 में Aditya Narayana ने ली Mayuri Saha की चुटकी

इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा, “इंडियन आइडल की क्लासिकल क्वीन ने तो ए आर रहमान का भी दिल जीत लिया।” वहीं इस वीडियो में होस्ट आदित्य नारायण यह कहते हुए नजर आते हैं कि आज सुबह-सुबह मुझे स्टूडियो के बाहर मयूरी मिली मैंने बोला हेलो मयूरी पहचाना मैं आदित्य। तो यह बोली टॉक टू माय हैंड तो क्या आप जानना चाहते हैं कि शास्त्रीय संगीत गाने वाली मयूरी के अंदर रवि शास्त्री वाला एटीट्यूड कहां से आ गया। इस दौरान बादशाह हंसने लगते हैं।

Indian Idol 15 Host Vishal Dadlani ने Mayuri Saha से कहीं ये बात

उसके बाद स्क्रीन पर दिखाया जाता है और आदित्य नारायण कहते हैं, “यहां से आया है।” जहां दिखाई देता है कि मयूरी को ए आर रहमान फॉलो करते हैं। इसके बाद जज और कंटेस्टेंट सब शॉक्ड रह जाते हैं और मयूरी के चेहरे पर मुस्कुराहट होती है आदित्य नारायण कहते हैं खुद जिसे फॉलो करते हैं ए आर रहमान सर विशाल ददलानी कहते हैं मैं ए आर रहमान सर को 10-12 साल से पर्सनली जानता हूं और उससे पहले फैन रहा हूं।

Indian Idol 15 पर Mayuri Saha के सामने Badshah का खुलासा

वहीं बादशाह कहते हैं मयूरी मेरी भी दो-तीन सिफारिश है। मैंने उनका एक गाना रीमेक किया और उसके बाद से तो…। प्रोमो भले खत्म हो जाता है लेकिन यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि एपिसोड में क्या हंगामा मचता है। बता दें कि मयूरी साहा को ए आर रहमान इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। ऑडिशन के बाद से ही मयूरी अपनी आवाज से लोगों के बीच लगातार चर्चा में है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories