Alia Bhatt: 2016 की जर्नी को कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज शेयर कर रहे हैं। 10 सालों के फोटो को शेयर करने का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी जिंदगी की 10 साल पुरानी कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया है। इसमें उनके साथ कई सारे को-एक्टर है। लेकिन पति रणबीर कपूर नहीं है। हालंकि इसमें शाहरुख खान से लेकर मां और बहन तक दिख रहे हैं।
Alia Bhatt की 2016 में दिखे एक्स ब्यॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा
आपको बता दें, 10 साल पुरानी तस्वीरों के ट्रेंड में अब बॉलीवुड की दीवा आलिया भट्ट की एट्री हो गई है। उन्होंने 10 साल की खूबसूरत यादों को फोटो के जरिए शेयर किया है। इसके साथ ही 10 पॉइंट में समझाने की कोशिश भी है। जिसमें उन्होंने लिखा,
2016 की कहानी
1 – 2016 की शुरुआत काफी साधारण रही।
2 – मेरे पसंदीदा सह-कलाकार के साथ शूटिंग के कुछ पल
3 – ढेर सारा प्यार।
4 – ड्रीम टीम टूर पर थके हुए लड़के।
5 – ढेर सारा प्यार भाग 2 (कपूर एंड संस के प्रमोशन के दौरान दिल्ली में सरप्राइज बर्थडे)।
6 – बद्री के साथ तम्मा तम्मा शूट।
7 – स्वर्ण मंदिर में सुनहरे पल ।
8 – प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्यारी परी ने मुझे कुछ मजेदार गपशप बताई ।
9 – Elle 2016 कवर शूट।
10 – कोल्डप्ले बर्लिन 2016!
देखें पोस्ट
इन तस्वीरों में आलिया भट्ट, शाहरुख खान, मां-बहन, वरुण धवन , सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा के साथ दिख रही हैं। ये सारी 10 तस्वीरें उनके साल 2016 की हैं। जिसमें उन्होंने अपने जिंदगी के अहम पलो को शेयर किया है।
आलिया भट्ट की जिंदगी में कब हुई रणबीर कपूर की एंट्री?
आपको बता दें, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर की खबरें उनकी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ 2012 के बाद से ही आने लगी थीं। लेकिन दोनों के ब्रेकअप की खबरें साल 2017 में आयीं। खबरों की मानें तो दोनों इस रिश्ते में काफी सीरियस थे। आलिया ने सिद्दार्थ मल्होत्रा की जो फोटो शेयर की है, ये उसी समय की हैं। काफी लोगों को लग रहा होगा कि, रणबीर कपूर आलिया की जर्नी में क्यों नही दिखे तो बता दें, उस समय दोनों का किसी तरह का कोई लिंकअप नहीं था। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का अफेयर 2018 में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान शुरु हुआ । इसके बाद इसके बाद दोनों ने साल 2022 में 5 साल डेट करने के बाद शादील कर ली। अब इस कपल की एक बच्ची भी है।
