Monday, February 10, 2025
Homeमनोरंजनक्या Pawan Singh ला रहे Dans Bhojpuri Film को मात देने 'काला...

क्या Pawan Singh ला रहे Dans Bhojpuri Film को मात देने ‘काला ओढ़नी’, पहली झलक देख यूजर बोला-‘Khesari Lal Yadav अब रोएगा’

Date:

Related stories

Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर से सोशल मीडिया को दहला दिया है। दरअसल, उन्होंने अपनी अपकमिंग Bhojpuri Film ‘काला ओढ़नी’ का एक पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में एक्टर के हाथ में कुल्हाड़ी है और उनके साथ हैं, भोजपुरी एक्ट्रेस Queen shalinee। इसके पोस्टर को देख यूजर्स अभी से ही बवाल बता रहे हैं। पोस्टर को देख एक यूजर लिखता है कि, ‘Khesari Lal Yadav अब रोएगा लाइव आकर’। ऐसे में पवन सिंह की ये फिल्म खेसारी की ‘डंस’ को टक्कर दे सकती है।

Dans को क्या टक्कर देने Pawan Singh ला रहे ‘काला ओढ़नी’ Bhojpuri Film

इस बीच लोगों के मन में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि, क्या Pawan Singh ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड Bhojpuri Film Dans को टक्कर देंगे ? आपको बता दें, खेसारी ये फिल्म अगल महीने 7 फरवरी को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

Watch Post

बेहरहाल अब पावर स्टार भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार को टक्कर दे पाते हैं या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन पवन सिंह की फिल्म ‘काला ओढ़नी’के पोस्टर को एक्टर ने कुछ मिनटों पहले ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 46000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। ‘काला ओढ़नी’ के धाकड़ पोस्टर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, ‘अपने जिगर के आग से लोहा ना पिघला दु तो कहना,पलभर मे आसमां को धरती पर ना झुका दूं तो कहना।दम है तो हाथ लगा के दिखा इसकी ओढ़नी को,यही तेरी चिता ना सजा दूं तो कहना।’

‘काला ओढ़नी’ Bhojpuri Film के पोस्टर को देख Khesari Lal Yadav को फैन ने किया ट्रोल

Pawan Singh की ‘काला ओढ़नी’ Bhojpuri Film के पोस्टर को देख यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘Khesari Lal Yadav अब रोएगा लाइव आके ये लेवल देखने के बाद’ । दूसरा यूजर लिखता है, ‘लगता है कि तूफान आने वाला है।’ तीसरा लिखता है कि, ‘बवाल पोस्टर’ । पवन सिंह की फिल्म खेसारी लाल की डंस फिल्म को टक्कर दे पाती है या नहीं, इसके लिए इंतजार करना होगा।

Video Credit: Annapurna Films
Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories