Jaat Box Office Collection Day 3: सनी देओल की जाट के डायलॉग ने लोगों का दिल पहले ही जीत लिया था जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि यह बड़े पर्दे पर कुछ धमाका कर सकती है लेकिन जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 पर गदर 2 के सुपरस्टार को साउथ स्टार अजित कुमार ने एक बार फिर पटखनी दी। Good Bad Ugly बॉक्स ऑफिस पर अपनी हुंकार से Sunny Deol की Jaat को अस्त व्यस्त कर रही है। ऐसे में आइए जानते हैं फर्स्ट शनिवार यानी जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 कैसे आपको हैरान कर देने के लिए काफी है और किस तरह से Jaat पटखनी खा रही है।
Ajith Kumar की गुड बैड अग्ली के सामने जानें सनी देओल का Jaat Box Office Collection Day 3 जो है शॉकिंग
बात करें जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 की तो Sunny Deol की फिल्म ने पहले शनिवार को 10 करोड़ रुपए की कमाई की है। जहां 42.86% की बढ़ोतरी देखी गई। इसके साथ ही भारत में Jaat की कुल कमाई 26 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। सनी देओल की फिल्म को उस कदर प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है जिस तरह की उम्मीद जताई जा रही थी। माना जा रहा था की जाट से वह एक बार फिर गदर 2 की तरह लोगों के बीच क्रेज दिखाएंगे। हालांकि कहीं ना कहीं अजित कुमार की गुड बैड अग्ली का कुमार ज्यादा नजर आ रहा है।
Ajith Kumar के स्टारडम के आगे Sunny Deol की Jaat का हाल दिख रहा बेहाल
चौकाने वाली बात यह है कि जाट हिंदी में रिलीज हुई लेकिन Good Bad Ugly अभी हिंदी में नहीं आई है। तमिल और तेलुगु में फिल्म का धमाकेदार प्रदर्शन देखा जा रहा है। तीसरे दिन पर अजित कुमार ने 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और ऐसे में सनी देओल के फैंस के लिए शॉकिंग है। यहां तीन दिनों की कमाई की बात करें तो अजित कुमार अपने स्टारडम से Sunny Deol को मात देते हुए दिख रहे हैं। Jaat Box Office Collection Day 3 के बाद सनी देओल किस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कम बैक करते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है।