Thursday, April 24, 2025
HomeमनोरंजनJaat Box Office Collection Day 6: क्या अक्षय कुमार की Kesari Chapter...

Jaat Box Office Collection Day 6: क्या अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 ने लगाई Sunny Deol की हुंकार पर लगाम! जानें गदर 2 स्टार की कमाई का हाल

Date:

Related stories

Jaat Box Office Collection Day 6: सनी देओल की Jaat को रिलीज हुए अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए हैं लेकिन कमाई में लगातार हालात पस्त होती जा रही है। गदर 2 एक्टर के फैंस जिस तरह की उम्मीद जता रहे थे उन्हें उस कदर प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है। इस सब के बीच क्या Akshay Kumar की केसरी चैप्टर 2 ग्रहण बनकर सामने है। जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 निश्चित तौर पर Sunny Deol के चाहने वालों के लिए शॉकिंग है। कमाई में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार के कलेक्शन जान आप दंग रह जाएंगे।

Sunny Deol की Jaat Box Office Collection Day 6 पर क्या पड़ा अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 का असर

सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 6 करोड़ रुपए की कमाई की है। कहीं ना कहीं फिल्म की दादागिरी को देने के लिए काफी है। 6 दिनों में सबसे कम कमाई मंगलवार को दर्ज की गई। ऐसे समय में जब 18 अप्रैल को Akshay Kumar की जलियांवाला बाग की अनकही कहानी पर आधारित फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज हो रही है। अब क्या अपनी पहुंच Sunny Deol बरकरार रख पाते हैं इस पर नजर रहेंगी।

क्या सनी देओल की Jaat हो जाएगी अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के आगे फुस्स

Jaat Box Office Collection Day 6 के बाद 53 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली Sunny Deol भारत में फिलहाल अपना जादू दिखा रहे हैं। भले ही रफ्तार कम हो लेकिन 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली Kesari Chapter 2 के एडवांस बुकिंग देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल हिंदी में ऑल इंडिया केसरी चैप्टर 2 की 2D में 8.53 लाख ग्रॉस कलेक्शन बताया जा रहा है। 1776 शो के लिए 2860 टिकट की बिक्री हुई है। हालांकि अभी तो सिर्फ शुरुआत है। आगे सनी देओल की जाट और Akshay Kumar की केसरी 2 की भिड़ंत हो सकती है। बॉक्स ऑफिस क्लेश में आखिर कौन किस भारी पड़ेगा यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories