Jana Nayagan पर ग्रहण थलापति विजय के लिए बना जी का जंजाल, जानिए कैसे हाई कोर्ट के नए फैसले ने रिलीज को रोका

Jana Nayagan: थलापति विजय की जन नायकन की रिलीज पर एक बार फिर से अड़ंगा लग गया है और नई रिलीज तारीख को लेकर आखिर क्या फैसला लिया गया। आइए जानते हैं क्यों एक बार फिर से फैंस के इंतजार पर ग्रहण लगा।

Jana Nayagan: थलापति विजय की जन नायकन फिल्म जिसे लेकर फैंस के बीच तो एक गजब क्रेज है लेकिन सीबीएफसी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस सब के बीच फैंस की नज़रें 27 जनवरी को कोर्ट की तरफ से दी जाने वाले फैसले पर है लेकिन अब नई रिपोर्ट से इतना तो साफ है कि फिलहाल यह फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। थलापति विजय के फैंस को और भी इंतजार करने की जरूरत है। दरअसल मद्रास हाई कोर्ट ने जन नायकन को सेंसर सर्टिफिकेट देने वाले पिछले फैसले को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही नए रिव्यू के लिए संबंधित अधिकारियों को वापस भेज दिया है।

थलापति विजय के फैंस को क्यों मिला फिर झटका

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मद्रास हाईकोर्ट ने सीबीएफसी का फैसला अमान्य करार दिया है और नए रिव्यू के लिए संबंधित अधिकारियों को वापस भेज दिया है। अब जब तक नए रिव्यू जारी नहीं किया जाता तब तक जन नायकन की रिलीज से अड़ंगा नहीं हटने वाला है। थलापति विजय के फैंस को फिलहाल फिल्म देखने का मौका नहीं मिलेगा।

क्या लिया गया Jana Nayagan को लेकर नया फैसला

चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और जस्टिस जी अरुल मुरुगन ने मामले को सिंगल जज को भेज दिया और सभी पक्षों को सुनवाई करने के बाद जल्दी से जल्दी फैसला देने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन सिंगल-जज के आदेश के खिलाफ दायर अपील को स्वीकार कर लिया है जिसने विजय की फिल्म जन नायकन को ‘UA’ सर्टिफिकेट दिया था। अब ऐसे में यह फिल्म आखिर कब रिलीज होती है इस पर फैंस की नजरें बनी रहेगी।

 

क्यों खास है थलापति विजय की जन नायकन

9 जनवरी को थलापति विजय की जन नायकन रिलीज होने वाली थी लेकिन सीबीएफसी की तरफ से हरी झंडी न मिलने की वजह से 500 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म पर रोक लगा दी गई थी। यह फिल्म इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि थलापति विजय इसमें आखिरी बार एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे।

Exit mobile version