शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होममनोरंजनJanhvi Kapoor की मदमस्त अदाएं और रामचरण के क्रेजी डांस ने 'चिकिरी...

Janhvi Kapoor की मदमस्त अदाएं और रामचरण के क्रेजी डांस ने ‘चिकिरी चिकिरी’ को बनाया खास, पेड्डी फैंस ने कहा ‘बेस्ट डबिंग सॉन्ग’

Date:

Related stories

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर की रामचरण संग फिल्म पेड्डी का पहला सिंगल हिंदी वर्जन में जारी कर दिया गया है। निश्चित तौर पर रामचरण के साथ जाह्नवी कपूर का हुक स्टेप देखकर लोग दीवाने हो रहे हैं और यह गाना चर्चा में आ गया है। ए आर रहमान के म्यूजिक के साथ-साथ मोहित चौहान की आवाज ने इस गाने को सबसे खास बनाया है। यही वजह है कि चिकिरी चिकिरी वीडियो देखने के बाद लोग की एक्साइटमेंट बढ़ गई है और फैंस के बीच यह चर्चा में है। निश्चित तौर पर रामचरण के साथ-साथ जाह्नवी कपूर ने पूरा कमाल दिखाया है।

पेड्डी सॉन्ग ‘चिकिरी चिकिरी’ में राम चरण को भी Janhvi Kapoor ने बनाया दीवाना

‘चिकिरी चिकिरी’ सॉन्ग की बात करें तो इसका सिंगल जारी किया गया जिसमें ए आर रहमान से लेकर मोहित चौहान तक की झलक दिखाई देती है जो इस गाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। वहीं रामचरण अपने जबरदस्त डांस से फुल लाइमलाइट बटोर रहे हैं। कहने में दो राय नहीं है कि जाह्नवी कपूर की दिलकश अदाएं इसे और भी खास बना रही है जहां जाह्नवी कपूर एक बार फिर साउथ इंडस्ट्री में फैंस के बीच अपना जादू दिखाने की ठान ली है। वह क्या कमाल करती है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

पेड्डी सॉन्ग को किसने दी आवाज और किसने दिया म्यूजिक

ए आर रहमान के म्यूजिक के साथ-साथ जाह्नवी कपूर, रामचरण और मोहित चौहान की आवाज देखकर यूजर्स इसे चार्टबस्टर सॉन्ग कह रहे हैं। इसके अलावा लोगों का कहना है कि यह बेस्ट डब सॉन्ग है आज तक का। जाहिर तौर पर यूजर्स इसे सुनकर झूमने के लिए मजबूर है और पेड्डी सॉन्ग ‘चिकिरी चिकिरी’ से जाह्नवी कपूर खूब लाइमलाइट बटोर रही है क्योंकि उनकी मदमस्त अदाएं फिर चर्चा में है।

जहां तक बात करें रामचरण और जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म की तो यह 27 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है जिसमें शिवा राजकुमार, जगपति बाबू, दिव्यांशु शर्मा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह बुची बाबू सना के निर्देशन में बनने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories