Jasmin Bhasin: जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी के वह पॉपुलर लव बर्ड्स जिन्हें अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और उनके रिलेशनशिप को लेकर अक्सर बज बरकरार होता है। हालांकि इस सबके बीच फिलहाल अली गोनी लाफ्टर शेफ्स 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड Jasmin Bhasin आज यानी 28 जून को अपना जन्मदिन मना रही है। हालांकि जन्मदिन के मौके पर Reddit पर उनके लिए एक पोस्ट काफी चर्चा में जहां Aly Goni के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया गया जो देखने के बाद फैंस हैरान रह सकते हैं। वहीं इस पोस्ट पर बाकी रेडिट यूजर्स के भी शॉकिंग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
अली गोनी संग Jasmin Bhasin के रिश्ते पर रेडिट यूजर ने कहीं ये बात

दरअसल 2 साल पहले शेयर किए गए इस रेडिट पोस्ट में लिखा गया, “जैस्मिन भसीन और Aly Goni के बारे में कुछ कहना है मैंने कुछ प्रशंसकों को यह कहते हुए सुना है कि जैस्मिन अली से ज्यादा रिश्ते में मेहनत करती है।” इसका मतलब एक्ट्रेस अली गोनी के साथ रहने के लिए अपना ज्यादा एफर्ट लगा रही है। वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स अपनी अपनी टिप्पणी करने लगे। यह सिर्फ रेडिट यूजर की अपनी राय है।
रेडिट यूजर्स ने Aly Goni और जैस्मिन भसीन के रिश्ते पर उठाए सवाल

लाफ्टर शेफ 2 कंटेस्टेंट अली गोनी और Jasmin Bhasin को लेकर इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं जहां एक यूजर ने वूमेनाइजर कहते हुए यह कहा कि उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। एक यूजर ने कहा जैस्मिन सिर्फ डोर मेट है अली उसके साथ किस तरह बर्ताव करता है बिग बॉस इस बात का सबूत है। उसकी फैमिली की इंसल्ट की वह एक चेन स्मोकर है जॉबलेस है और Jasmin Bhasin के नाम का इस्तेमाल कर रहा है। वहीं एक यूजर ने जैस्मिन भसीन को दीपिका कक्कर 2.0 कह दिया। एक यूजर ने कहा एक और दीपिका कक्कर कम खान।
जैस्मिन भसीन और Aly Goni रिलेशनशिप को लेकर रेडिट यूजर का यह पोस्ट वाकई फैंस को हैरान कर सकता है।