Jatadhara Teaser: दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो उन्हें आखिरी बार निकिता रॉय फिल्म में देखा गया था। हालांकि फिल्म की कहानी को उस कदर प्यार नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी। इस सब के बीच एक बार फिर अपनी उग्र अवतार से लोगों के दिमाग को हिला देने के लिए Sonakshi Sinha आ रही है। जटाधारा टीजर जारी किया गया जिसमें उन्हें देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। निश्चित तौर पर इससे पहले आपने उनके इस अवतार को नहीं देखा होगा यही वजह है कि Jatadhara Teaser सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं।
जटाधारा टीजर में क्या है कहानी और इसकी खासियत
Sonakshi Sinha और सुधीर बाबू की फिल्म Jatadhara Teaser को देखकर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं। वहीं इसकी घोषणा करते हुए मेकर्स ने लिखा, “बलिदान से जन्मा एक नायक, लालच से भरा एक अंधकार, संघर्ष शुरू जटाधारा का टीजर जारी। जहां तक इस फिल्म की बात करें तो यह सुपरनैचुरल थ्रिलर Venkat kalyan और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी है। जटाधारा टीचर को देखने के बाद निश्चित तौर पर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह लालच के कारण होने वाले विनाश की कहानी को दिखाती है।
सोनाक्षी सिन्हा का Jatadhara Teaser से लुक देख फैंस के छूट गए पसीने
जटाधारा टीजर के साथ तेलुगू इंडस्ट्री में Sonakshi Sinha ने कदम रख दिया है और ऐसे में पैन इंडिया फिल्म को फैंस से किस कदर प्यार मिला है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। सोनाक्षी सिन्हा का लुक काफी अलग है जहां वह गहनों से लदी हुई लाल बिंदी में काफी खौफनाक नजर आ रही है। जब से फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था तभी से लोग इसके लिए सुपर एक्साइटेड हो गए थे। वहीं अब लोगों का कहना है कि जब टीचर इतना अच्छा है तो फिल्म क्या होगी। लोग इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए सोनाक्षी के लुक की तारीफ कर रहे हैं और यूजर्स टीम को बधाई दे रहे हैं। लोग इसे रोंगटे खड़े कर देने वाला बता रहे हैं।