बुधवार, दिसम्बर 24, 2025
होममनोरंजनJaya Bachchan खरीदती हैं चोर बाजार से साड़ी! धज्जियां उड़ाने वाले इस...

Jaya Bachchan खरीदती हैं चोर बाजार से साड़ी! धज्जियां उड़ाने वाले इस बिग बॉस फेम ने कहा ‘इनकी औकात तब पता चलेगी…’

Date:

Related stories

Jaya Bachchan: बीते दिन मीडिया को लेकर जया बच्चन भड़की हुई नजर आई और इसने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दिया था। इस सबके बीच अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने बेबाकी जाहिर करते हुए लीजेंडरी एक्ट्रेस के इज्जत की वाट लगा दी है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हैं क्योंकि जया बच्चन को लेकर बेबाकी जाहिर करने वाले कोई और नहीं बल्कि हिंदुस्तानी भाऊ हैं। बिग बॉस 13 में अपने बेबाक पर्सनालिटी को लेकर चर्चा में रहने वाले इस एक कंटेस्टेंट ने जया बच्चन को लेकर कुछ ऐसा कहा जो वाकई शॉकिंग है।

Jaya Bachchan की साड़ी को लेकर क्या बोले हिंदुस्तानी भाऊ

हिंदुस्तानी भाऊ वीडियो में कहते हुए नजर आते हैं कि “क्या नाम है उसका अमिताभ बच्चन की वाइफ का जया प्रदा जया बच्चन वह खुद चोर बाजार से 150 रुपए की साड़ी पहनती है और फिर इन लोगों को गरीब बोलती है कि कैसे गंदे कपड़े पहन कर आते हैं। अरे ऐसे लोगों के पीछे जाते ही क्यों हो जहां आपकी इज्जत ही नहीं मिलती। इनको मालूम पड़ेगी जब आप दिखाना बंद करोगे। आपकी वजह से ही यह लोग देख रहे हैं वरना इनको कोई कुत्ता भी नहीं जानता जहां पर आपको इज्जत नहीं मिलेगा और इज्जत नहीं मिलती मत जाओ।”

मीडिया से हिंदुस्तानी भाऊ ने की खास अपील

इसके साथ ही जया बच्चन से हिंदुस्तानी भाऊ कहते हैं कि “मैं बस आप सब से हाथ जोड़कर कहता हूं हम लोग जो बने हैं वह आपकी वजह से बने हैं। अगर हम ही आपकी इज्जत नहीं करेंगे ना तो आप लोगों को सोचना बहुत जरूरी है कि आखिर जाते क्यों हैं। ऐसे लोगों के पीछे मत जाओ आप लोगों ने उन्हें बनाया है। अपने मालिक को भेजो।”

क्या है जया बच्चन को लेकर विवाद

गौरतलब है कि जया बच्चन ने बीते दिन पैप्स को लेकर कहा था यह जो बाहर टाइट गंदे गंदे पैंट पहन कर हाथ में मोबाइल लेकर रहते हैं उन्हें लगता है कि वह जो चाहे कर सकते हैं वह कमेंट पास करते हैं। कहां से आते हैं किस तरह का एजुकेशन है। क्या बैकग्राउंड है जिसकी वजह से जया बच्चन को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories