Jaya Bachchan: पैपराजी को मुंहतोड़ जवाब देकर जया बच्चन अक्सर विवादों में आ जाते हैं जहां उनके रवैये पर सवाल किया जाता है लेकिन उनके साथ काम कर चुकी अंजली आनंद ने जो कहा वह लोगों को हैरान कर सकता है। जी हां, अक्सर कैमरे पर बेबाक होकर पैपराजी पर भड़कने वाली जया बच्चन को लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह की बहन बन चुकी अंजली आनंद ने कहा कि वह इस धरती की सबसे प्यारी इंसान है। पैप्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह हम लोगों की तरह रास्ते पर नहीं चलती है वह महलों में रहती है। आइए जानते हैं जया बच्चन को लेकर अंजलि राघव क्या बोली जो चर्चा में है।
अंजली आनंद ने Jaya Bachchan को दिखाया सपोर्ट
जया बच्चन को लेकर अंजली ने फिल्मी ग्यान के साथ बातचीत में कहा कि वह इस धरती की सबसे प्यारी इंसान है वह एक दादी है और लोग यह भूल जाते हैं वह अपनी नागिन के साथ चल रही है। उन्हें यह पता भी नहीं है कि पैप्स कैसे दिखते हैं। वह हमारी तरह रास्तों पर थोड़ी चलती हैं कि वह महल में रहती हैं। उनका हो गया अब वह आराम कर रही है उन्हें डिस्टर्ब मत करो। इतने पर ही अंजली आनंद नहीं रुकी और वह कहती है कि अगर डिस्टर्ब कर रहे हो तो इससे जवाब के लिए तैयार हो वह एक दादी है इटली में छुट्टियां मनाने जाती है बड़ी कारों में घूमती है।
सेट पर जया बच्चन के बर्ताव को जान हिल जाएंगे हेटर्स
इतना ही नहीं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह की बहन बनी अंजली आनंद ने यह भी कहा कि जया बच्चन यह भी नहीं पता है अगर कोई उनके सामने उनकी पोती या नातिन की तस्वीर लेने की कोशिश करता है तो वह निश्चित रूप से उन्हें रोकेंगी और मुझे यकीन है कि वह बाद में यह देखकर हंस रही होंगी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट पर जब जया बच्चन आती थी तो वह पहले लोगों के साथ मस्ती करती थी। हर एक पर चुटकुले मारती थी। मुझे अपने हाथों से खाना खिलाती थी।”
वहीं अंजली आनंद के इस बयान से जया बच्चन के बर्ताव सवाल उठाने वाले लोगों को झटका लग सकता है।






