सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंJio ने अपने यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, मात्र इतने रूपये के...

Jio ने अपने यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, मात्र इतने रूपये के रिचार्ज में मिलेगा JioHotstar, Zee5, Prime समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Jio: इंटरनेट की पहुँच के साथ, स्मार्टफ़ोन हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं। खरीदारी से लेकर बैंकिंग और नेविगेशन तक, विश्वसनीय इंटरनेट पहुँच के साथ-साथ स्मार्टफ़ोन भी ज़रूरी हो गए हैं। आलम यह है कि लोग सिनेमा हॉल की जगह अब फोन पर ही अपने मन पसंद मूवी, शो देख लेते है। हालांकि अलग अलग चैनल के सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को ज्यादा पैसे देने होते है। इसी को देखते हुए Jio सस्ते दामों में अपने ग्राहकों को रिचार्ज के साथ-साथ JioHotstar, Netflix, Zee5, Prime समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस प्रदान कर रहा है, जिससे एक ही जगह पर यूजर्स को एक्सेस मिल सके। चलिए आपको बताते है इससे जुड़े सभी रिचार्ज के बारे में,

JIO इतने रूपये के रिचार्ज में मिलेगा, Sony Liv, Zee 5 का एक्सेस

अगर आप भी जियो यूजर्स है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। अब JIO अपने यूजर्स के लिए मात्र 445 रूपये के रिचार्ज पर हर दिन 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस 28 दिनों के लिए, इसके अलावा जो सबसे अच्छी चीज है, वह ये कि रिचार्ज के साथ-साथ यूजर्स को Sony Liv, Zee 5, Lionsgate Play, Discovery+, Fan Code, Sun NXT, Planet Marathi, Kanchha Lannka, HoiChoi, and Chaupal जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा।

जियो के इतने रूपये के रिचार्ज पर मिलेगा Amazon Prime का एक्सेस

JIO के 1029 प्लान में प्राइम वीडियो का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है, जिसकी वैधता 84 दिनों तक है। इसके अलावा, प्लान की पूरी अवधि तक अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो ऑफलाइन देखने की सुविधा देने वाला पहला प्लेटफ़ॉर्म था, और जियो इसका सब्सक्रिप्शन मुफ़्त में दे रहा है। इसके अलावा, जियो टीवी और एआई क्लाउड भी मुफ़्त है। यानि यह साफ है कि JIO अमेजन प्राइम, जी-5, सोनी लिव समेत सभी प्रमुख ओटीटी चैनल का एक्सेस मिलेगा। वहीं इससे पहले अलग-अलग ओटीटी चैनल का एक्सेस लेना पड़ता था, जो काफी महंगा होता है। वहीं जियो का ये प्लान एक गेमचेंजर साबित हो सकता है।

Latest stories