Jolly LLB 3 Teaser: जॉली और जॉली का क्लेश देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि जॉली एलएलबी 3 का टीजर जारी कर दिया गया है जिसमें अक्षय कुमार vs अरशद वारसी का जबरदस्त टक्कर होने वाला है। यह देखकर आपको खूब मजा आएगा जिसमें कोर्टरूम ड्रामे के साथ जबरदस्त कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। 1 मिनट 30 सेकंड के Jolly LLB 3 Teaser ने लोगों का हंसते बुरा हाल कर दिया है। वहीं जॉली त्यागी का तकरार जॉली मिश्रा से आखिर क्या मोड लेने वाला है इसे जानने के लिए आपको इस टीजर को देखना होगा जो निश्चित तौर पर धमाकेदार है। कॉमेडी की दुनिया में ले जाने के लिए काफी है।
Jolly LLB 3 Teaser देख नहीं रुकेगी हंसी
Credit- Star Studios
जॉली त्यागी के किरदार में Arshad Warsi नजर आते हैं जो मेरठ के रहने वाले हैं। वह कहते हैं कि काफी बदल गया हूं क्योंकि बाल बच्चे शादीशुदा आदमी हो गया हूं। जॉली कानपुर के तौर पर Akshay Kumar नजर आते हैं। 1 मिनट 30 सेकंड के लिए वीडियो में अक्षय कुमार और अरशद वारसी आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा। यह सिनेमाघर में 19 सितंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है। जॉली एलएलबी 3 टीजर जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा,” पहली बार कोर्ट रूम में दो-दो जॉल होगा कॉमेडी चाओस और क्लेश।
Akshay Kumar और Arshad Warsi की जॉली एलएलबी 3 टीजर देख क्या बोले फैंस
Jolly LLB 3 Teaser में एक साथ दो-दो जॉली को देखने के बाद जज की भी हालत टाइट नजर आती हैं। हर एक जगह पर अरशद और अक्षय कुमार की जुगलबंदी देखने को मिलता है। जहां इस टीजर में फाइट सीन भी दिखाई देते हैं। इसे देख एक यूजर ने कहा “अक्षय दो और जॉली को साथ ले आए।” एक यूजर ने कहा, “Akshay Kumar Arshad Warsi और सौरभ शुक्ला मतलब फूल एंटरटेंमेंट। एक यूजर ने कहा ओल्ड बॉलीवुड कॉमेडी एरा वापस आ गया है तो एक ने कहा हेरा फेरी खट्टा मीठा और दे दना दन की तरह यह हिट होगा। लोग सौरभ शुक्ला को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के प्रोड्यूसर आलोक जैन अजीत अंधरे हैं। इसके लिए 19 सितंबर तक का इंतजार करना होगा।