Jr NTR: 14 अगस्त को रिलीज होने वाली वॉर 2 में 2 स्टार्स एक साथ दिखाई देने वाले हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं जूनियर एनटीआर और Hrithik Roshan की जिन्हें साथ में देखने के लिए फैंस किस कदर एक्साइटेड हैं यह बताने की जरूरत नहीं है। यह सब के बीच साउथ स्टार Jr NTR ने खुलेआम ऋतिक रोशन की तारीफ की है और उनके साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए नजर आए। इस सबके बीच उन्होंने साउथ और नॉर्थ फिल्मों के बीच फासले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दे जो रेडिट पर फिलहाल चर्चा में है।
War 2 के बाद फिर साथ काम करना चाहते Hrithik Roshan संग जूनियर एनटीआर
Jr NTR ऋतिक रोशन के सामने उनकी तारीफ करते हुए दिखते हैं और ऐसे में ग्रीक गॉड मुस्कुराते नजर आते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि 75 दिन आपके साथ काम करना मुझे काफी कुछ सिखाया। मैं एक बार फिर से आपके साथ स्क्रीन शेयर करना चाहता हूं। इंतजार कर रहा हूं। थैंक यू मुझे अपने भाई की तरह बर्ताव करने के लिए थैंक यू मुझे खुली बांहों से वेलकम करने के लिए। मैं साउथ इंडिया से आता हूं। राजामौली को धन्यवाद कि उसने साउथ और नॉर्थ के बीच कई बाउंड्री को मिटाया है।
Jr NTR ने जीता ऋतिक रोशन के फैंस का दिल
जूनियर एनटीआर कहते हैं कि फिल्मों में साउथ को हमेशा यह थोड़ा डाउट रहता है कि ये लोग कैसे एक्सेप्ट करेंगे लेकिन मैं Hrithik Roshan को कह रहा हूं कि थैंक यू मुझे खुली बाहों में से स्वीकार करने के लिए। मुझे वह हग देने के लिए जो आपने पहले दिन पर मुझे दिया था। मैं वॉर से वह क्षण कभी नहीं भूल पाऊंगा और जब फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी तब यह और भी मजेदार होने वाला है।
गौरतलब है कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली War 2 14 अगस्त को दस्तक देने वाली है जिसमें कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी। सीबीएसई की तरफ से बिकिनी सीन पर कट लगाए गए जो फिलहाल चर्चा में है।