शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025
होममनोरंजनKaantha Movie Review: दुलकर सलमान की एवरग्रीन एक्टिंग को लोगों ने कहा...

Kaantha Movie Review: दुलकर सलमान की एवरग्रीन एक्टिंग को लोगों ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर’, क्या पीरियड एक्शन थ्रिलर का दिख पाएगा ‘लोका चैप्टर 1’ की तरह कमाल

Date:

Related stories

Kaantha Movie Review: लोका चैप्टर 1 से कमाल दिखाने वाले दुलकर सलमान की एक बार फिर से सिनेमाघरों में वापसी हो चुकी है। इस बार उनका साथ राणा दग्गुबाती देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐतिहासिक थ्रिलर फिल्म कांथा रिलीज हो चुकी है और ऐसे में इसे सोशल मीडिया पर किस तरह के रिव्यू मिल रहे है। अगर आप भी कोई जबरदस्त ट्विस्ट से भरपूर मिस्टी फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे इंजॉय कर सकते हैं। जहां कहानी एक फिल्म निर्माता और एक स्टार के घूमती है। आइए जानते हैं इस सब के बीच कांथा मूवी रिव्यू में लोगों का क्या कहना है।

Kaantha Movie Review से हटके जानें दुलकर सलमान की फिल्म की कहानी

जहां तक कांथा मूवी रिव्यू से हटके कहानी की बात करें तो 1950 के दशक के उत्तर औपनिवेशिक मद्रास यह या बनी है जो एक फिल्म निर्माता और स्टार के बीच प्रोफेशनल कंपटीशन के इर्द-गिर्द होती है। वह स्टार कैसे सुपरस्टार बन जाता है और इस दौरान क्या कुछ होता है इसे जानने के लिए आपको इस कहानी को देखना पड़ेगा। एक फिल्म बनाने के लिए कैसे निर्देशक और स्टार के बीच में तनातनी और आपसी रिश्ता बदलता है यही इस फिल्म की कहानी होने वाली है।

कांथा मूवी रिव्यू में क्या बोल रहे हैं लोग

दुलकर सलमान के साथ राणा दग्गुबाती ने इस फिल्म को खास बनाने में कोई कमी नहीं रहने दिया। वहीं इसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह ब्लॉकबस्टर है तो बेस्ट फिल्म बताते हुए नजर आए हैं। कांथा मूवी रिव्यू को मूवी ऑफ द ईयर बताते हुए लोग नजर आए हैं तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स की माने तो कांथा मूवी रिव्यू में उन्होंने फर्स्ट ऑफ को दमदार बताया है। इंटरवल सीन और इंटरवल ट्विस्ट को काबिले तारीफ कहते हुए दुलकर सलमान के बेहतरीन परफॉर्मेंस की तारीफ की है। हालांकि फर्स्ट पार्ट को थोड़ा स्लो भी बताया गया लेकिन यह आपको बांधकर रखने वाली है।

लोका चैप्टर 1 के बाद दुलकर सलमान ने फिर जीता लोगों का दिल

सेल्वमणि सेल्वराज के निर्देशन में बनने वाली कांथा फिल्म के निर्माता राणा दग्गुबाती हैं तो इसके अलावा उन्होंने एक्टिंग भी किया है। भाग्यश्री बोरसे और समुथिरकानी स्टार्स के तौर पर नजर आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी दुलकर सलमान के फैन हैं तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं जो आपको एक अलग एक्सपीरियंस देने वाली है। तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ भाषा में कांथा को आप देख सकते हैं लेकिन यह लोका चैप्टर 1 को मात दे पाती है यह देखना दिलचस्प है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories