सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनKannappa Trailer: '50 करोड़ ओपनिंग…' आस्तिक और नास्तिक के खेल में भक्त...

Kannappa Trailer: ’50 करोड़ ओपनिंग…’ आस्तिक और नास्तिक के खेल में भक्त बने Prabhas ने जीता दिल! Akshay Kumar और Vishnu Manchu पर पड़े भारी

Date:

Related stories

Kannappa Trailer: विष्णु मांचू, मोहनलाल, प्रभास और अक्षय कुमार की तिकड़ी जोड़ी कन्नप्पा में नजर आने वाली है जिसे लेकर फैंस के बीच लंबे समय से एक जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। वहीं विष्णु मांचू इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले हैं। इस सब के बीच कन्नप्पा ट्रेलर जारी किया गया जिसे देखने के बाद Akshay Kumar यूजर्स क्रेज़ी नजर आ रहे हैं। इसे देखकर 50 करोड़ की ओपनिंग को लेकर दावे किए जा कन्नाप्प फैंस का दीवानापन देखने लायक है और ऐसे में आइए देखते हैं Kannappa Trailer में क्या कुछ है खास।

Kannappa Trailer में भगवान शिव और भक्ति के बीच का नजारा अद्भुत

Credit- T series

जहां तक बात करें कन्नप्पा ट्रेलर की तो इसमें यह दिखाया जाता है कि भगवान शिव यानी अक्षय कुमार की भक्ति और श्रद्धा को लेकर आस्तिक और नास्तिक का खेल शुरू से लेकर अंत तक जारी रहा। जो पहले नास्तिक हुआ करता था वह भगवान शिव की कृपा को जानने के बाद किस कदर बदल जाता है और इसके साथ ही Akshay Kumar भगवान शिव के किरदार के साथ काफी जंच रहे हैं। इस सबसे हटके Prabhas के कैमियो यानी शॉर्ट रोल ने लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल प्रभास को अक्षय कुमार और विष्णु मांचू की फिल्म कन्नाप्पा ट्रेलर में देखकर फैंस का बुरा हाल है।

कन्नप्पा ट्रेलर देख Akshay Kumar और प्रभास के फैंस का दिखा खुमार

Kannappa Trailer को देखने के बाद अक्षय कुमार और प्रभास के फैंस काफी क्रेजी नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी भगवान और भक्त के तौर पर दिखाई देने वाली है। भगवान शिव के किरदार में एक बार फिर Akshay Kumar छाए हुए नजर आए तो भक्त बने Prabhas ने कुछ ही सेकंड में अपना जलवा दिखाने में कामयाब हुए। एक यूजर ने कहा 50 करोड़ की ओपनिंग करेगी प्रभास का कैमियो ही काफी है।

विष्णु मांचू की फिल्म संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में बनी है जिसमें विष्णु के अलावा मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास काजल अग्रवाल जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं और यह 27 जून को दस्तक देने के लिए तैयार है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories