Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 10: कांतारा चैप्टर 1 का क्रेज लोगों के बीच काफी देखा जा रहा है और इसे फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यही वजह है कि फिल्म की तुलना छावा जैसे बड़ी फिल्मों से की जा रही है। क्या विक्की कौशल की छावा को 10वें दिन पर मात दे पाए ऋषभ शेट्टी अपनी कांतारा चैप्टर 1 से आइए जानते हैं। शनिवार को सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक आखिर कितनी कमाई हुई है और कांतारा चैप्टर 1 किस तरह अपना दमखम दिखा रही है। आइए जानते हैं आखिर 10वें दिन की कमाई में कांतारा चैप्टर 1 और छावा में से कौन किस पर भारी पड़ा है।
विक्की कौशल की छावा के सामने कांतारा चैप्टर 1 का देखें हाल
ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 यानी शनिवार की बात करें तो इसकी कुल कमाई और 38.5 करोड रुपए बताई जा रही है। जहां कन्नड़ में 11.25 करोड़, तेलुगु में 5.25 करोड़, हिंदी में 14 करोड़, तमिल में 4.75 करोड़ तो मलयालम में 3.25 करोड रुपए कमाई हुई है। शुक्रवार की कमाई से 73% की बढ़ोतरी दर्ज की गई तो इसके साथ ही कुल कलेक्शन 402.49 करोड रुपए हो चुकी है। पहले हफ्ते के बाद कुल कमाई के मामले में छावा को पटकनी मिल रही है।
छावा ने इस तरह Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 10 को दी मात
वहीं पहले हफ्ते में छावा का कुल कलेक्शन 219 करोड रुपए की की थी तो वहीं कांतारा चैप्टर 1 की 337 करोड़ रुपए कमाई हुई थी। दूसरे हफ्ते में भी कांतारा का क्रेज देखा जा रहा है लेकिन 10वें दिन के कलेक्शन के मामले में छावा की शहंशाहत देखा जा रहा है। दरअसल हिंदी भाषा में विक्की कौशल की फिल्म ने 10वें दिन पर 40 करोड रुपए की कमाई की थी। इस मामले में कांतारा कांटे की टक्कर देते हुए सिर्फ 38 करोड़ पर सिमट गई। अगर छावा से कलेक्शन की तुलना करें तो दोनों के बीच तकरार में कौन किस पर हावी होता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।