Kantara Chapter 1 Trailer: फिलहाल सबसे चर्चित इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें कांतारा चैप्टर 1 का नाम शुमार है। कांतारा के प्रीक्वल की जब से घोषणा की गई थी तभी से लोग 2 अक्टूबर का इंतजार करने लगे हैं क्योंकि यह फिल्म दस्तक देने वाली है। इस सब के बीच कांतारा चैप्टर 1 ट्रेलर जारी किया गया जिसे देखने के बाद जाहिर तौर पर फैंस की बेकरारी और भी बढ़ जाएगी। ट्विस्ट और सस्पेंस से भरी हुई कहानी है जिसका ट्रेलर मजेदार है। इस फिल्म को लेकर फैंस की बेकरारी सोशल मीडिया पर देखी जा रही है
Kantara Chapter 1 Trailer देख हिल जाएंगे ऋषभ शेट्टी के फैंस
कांतारा चैप्टर 1 ट्रेलर को जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा, “कुछ कहानियां सिर्फ सुनाई नहीं जाती जी जाती है।” जहां ट्रेलर की शुरुआत में बच्चा यह कहता है, “मेरे पिताजी यहीं पर क्यों अदृश्य हुए।” तब जवाब आता है, “यही अपना मूल है बेटा हमारे पूर्वज यहीं पर थे वह एक बड़ी दंत कथा है। जब भी पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है ईश्वर धर्म की रक्षा करने के लिए अपने दूत पृथ्वी पर भेजते हैं। माया लोक से आए सभी दूत बस गए इस पावन धरती पर।” एक जगह पर ऋषभ शेट्टी का डायलॉग होता है हमें देखने आप आए थे तो आपको देखने हम नहीं आ सकते।
कहानी में रोमांस और दुश्मनी का मिश्रण है मजेदार
वहीं कांतारा चैप्टर 1 ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे ऋषभ शेट्टी राजकुमारी के करीब आते हैं और उसके बाद कहानी में एक नई मोड़ आती है। कांतारा चैप्टर 1 ट्रेलर आपके रोमांच को दोगुना कर देने के लिए काफी है और यह निश्चित तौर पर इस कहानी के लिए आपको बेकरार कर देगी। अगर आपने कांतारा को एंजॉय किया है तो ट्विस्ट और सस्पेंशन से भरपूर कांतारा चैप्टर 1 ट्रेलर को जारी कर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है।
Vijay Kiragandur द्वारा निर्मित और ऋषभ सिटी द्वारा निर्देशित कांतारा चैप्टर 1 2 अक्टूबर को कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी में रिलीज होने वाली है।