Tuesday, April 29, 2025
Homeमनोरंजनहाथ में तलवार लेकर Kapil Sharma की नई दुल्हन करती दिखी बदमाशी!...

हाथ में तलवार लेकर Kapil Sharma की नई दुल्हन करती दिखी बदमाशी! Kis Kisko Pyaar Karoon 2 न्यू पोस्टर ने लोगों को दिलाई बिग बॉस की इस हसीना की याद

Date:

Related stories

Kapil Sharma: कॉमेडी फिल्मों की बात करें तो कपिल शर्मा की किस-किस को प्यार करूं को देखकर आप भी हंसने के लिए मजबूर हो गए होंगे। यही वजह है कि अब 10 साल के बाद एक बार फिर Kis Kisko Pyaar Karoon 2 को लेकर Kapil Sharma आने वाले हैं। रोमांच के लेवल को हाई करने के लिए हर फेस्टिवल के मौके पर एक पोस्टर को जारी किया जा रहा है। पहले रामनवमी और अब वैशाखी के मौके पर एक और झलक दिखाई गई जिसमें कपिल शर्मा की दुल्हन हाथ में तलवार लेकर नजर आए। इसे देखने के बाद यूजर्स को बिग बॉस की कंटेस्टेंट आयशा खान की याद आई है।

किस किसको प्यार करूं 2 के इस पोस्टर में कपिल शर्मा के साथ दबंगई दिखाई नजर आई दुल्हन

जहां तक इस नए पोस्टर की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा की दुल्हन घूंघट के नीचे नजर आ रही है लेकिन एक हाथ से वह Kapil Sharma के वरमाला को पकड़ी हुई दिखाई दे रही है। दूसरे हाथ में तलवार नजर आ रहा है। इस दौरान कपिल शर्मा के चेहरे का एक्सप्रेशन देख इतना तो तय है कि उनकी हवाइयां उड़ी हुई है और यह पोस्टर Kis Kisko Pyaar Karoon 2 के रोमांच को और बढ़ा देने के लिए काफी है। घुंघट के अंदर से भी कपिल शर्मा की दुल्हन किस-किस को प्यार करूं 2 में दबंगई दिखाती हुई नजर आई।

कौन है Kapil Sharma की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की यह मिस्ट्री गर्ल

इस पोस्टर को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, “आप सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं।” अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनने वाले किस किसको प्यार करूं 2 में इस नई मिस्टी दुल्हन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। इसे देख एक यूजर ने कहा वाह भैया अबकी बार खतरनाक तो एक ने कहा इस फिल्म का इंतजार है। एक ने लिखा, “भगवान के दुआ से यह सुपर डुपर हिट होगी।” एक ने लिखा है यह आश्रम वाली भाभी है तो कई यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि यह कोई और नहीं बल्कि आयशा खान है जो बिग बॉस 17 में नजर आई थी।

फिलहाल Kapil Sharma की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 से हीरोइन के नाम से पर्दा नहीं उठा है लेकिन सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म है। लोगों को इंतजार है कि कब लीड एक्ट्रेस और रिलीज तारीख से पर्दा उठे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories