Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडी की दुनिया में कपिल शर्मा सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि ब्रांड हैं। वह निश्चित तौर पर यह जानते हैं कि आखिर किस तरह से लोगों को आउट ऑफ कंट्रोल ठहाके लगाने पर मजबूर करना है। यही वजह है एक बार फिर अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर वह धमाका करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में रामनवमी पर एक और पोस्टर जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर लोगों की बेताबी बढ़ाने के लिए काफी है। जहां ईद पर Kapil Sharma के पहले पोस्टर ने खूब तबाही मचाई थी तो सेकंड पोस्टर को देखने के बाद एक बार फिर आप दंग रह जाएंगे।
Kapil Sharma का Kis Kisko Pyaar Karoon 2 के इस पोस्टर में देखें कॉमेडियन का एक्सप्रेशन
‘किस किसको प्यार करूं 2’ पोस्टर में कपिल शर्मा के चेहरे का एक्सप्रेशन देख इतना तो साफ जाहिर है कि वह शादी के बाद क्या महसूस कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी के चेहरे पर एक बार फिर घूंघट नजर आ रही है। शादी के जोड़े और वरमाला में उनका अंदाज फिलहाल चर्चा में है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए Kapil Sharma ने कहा, “आप सभी को श्री रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।”
कपिल शर्मा की दुल्हनिया में क्या आपने किया ये गौर
‘किस किसको प्यार करूं 2’ में Kapil Sharma के साथ मनजोत सिंह की जोड़ी नजर आने वाले हैं। ऐसे में दोनों कॉमेडी से क्या धमाल मचाते हैं यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। वैसे गौर करने वाली बात यह है कि किस-किस को प्यार करूं 2 के इस पोस्टर में कपिल शर्मा के साथ एक अलग ही दुल्हनिया नजर आ रही है। जहां ईद के मौके पर उनकी दुल्हन ईद मुबारक देती हुई दिखी अब वह नमस्ते करती हुई नजर आ रही है। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के प्रोड्यूसर अब्बास मुस्तान है।
Kapil Sharma की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 को लेकर लोगों के मन में उठे सवाल
न्यू पोस्टर को देखने के बाद किस किसको प्यार करूं 2 का इंतजार कर रहे फैंस इस पर ताबड़तोड़ कमेंट करने लगे। फ्यूचर्स का पूछना है कि आखिर इस बार कितनी वाइफ होगी। रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए किस-किस को प्यार करूं के इस पोस्टर ने फिलहाल लोगों के दिलों में हलचल मचा दी है।