Kartik Aaryan: फैंस का स्टार्स के लिए प्यार वाकई काफी खास होता है और कभी-कभी यह लोगों को इमोशनल कर देता है। क्या कभी आपने सोचा है कि एक फैन जो खुद बोल और सुन नहीं सकता है लेकिन उससे मिलने के बाद स्टार की क्या हालत होती है। हम बात कर रहे कार्तिक आर्यन की जहां वह एक ऐसे फैन से मिले जो ना बोल सकता है ना सुन सकता है। उनसे मुलाकात Kartik Aaryan के लिए काफी खास है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इसकी झलक उन्होंने लोगों को दिखाई है और फैंस इसे जमकर पसंद कर रहे हैं और Video वायरल हो रहा है।
स्पेशल फैन से मुलाकात कार्तिक आर्यन के लिए रही खास
Kartik Aaryan ने इंस्टाग्राम पर एक Video शेयर कर लिखा, “तुम बोल नहीं सकते थे लेकिन मैं तुम्हारे अनमोल भावों के जरिए तुम्हारी सारी भावनाएं सुन सकता था। तुम सुन नहीं सकते थे लेकिन मुझे यकीन है कि तुम मेरे प्यार को महसूस कर सकते थे। इतना सच्चा प्यार और स्नेह पाने के लिए मैं जरूर बहुत अच्छे कर्म किए होंगे। वाराणसी से इतनी दूर आने और मेरा दिन खास बनाने के लिए और मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए शुक्रिया हमेशा आभारी रहूंगा।”
फैन के प्यार में खोए नजर आए Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन ने अपने फैन के लिए जिस तरह से प्यार लुटाया वह वाकई काफी दिल जीत लेने वाला था। जहां इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डेनिम शर्ट और जींस के साथ व्हाइट शर्ट को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। Kartik Aaryan एक बार फिर अपने हैंडसम हंक अवतार से लोगों का दिल जीत रहे हैं लेकिन वह पास खड़ा फैन उन्हें जिस तरह से इंप्रेस कर रहा है। वह अपने दिल की बात कहता हुआ दिखा है वह निश्चित तौर पर काफी इमोशनल है। कार्तिक आर्यन के चेहरे का एक्सप्रेशन इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि वह अपने इस स्पेशल फैन से मिलकर किस कदर खुश है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो Kartik Aaryan बहुत जल्द श्रीलीला के साथ रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं।