Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन हर बार कुछ हटके करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में करण जौहर और महावीर जैन के साथ उन्होंने हाथ मिला ली है। उनकी फिल्म नागजिला से फर्स्ट लुक टीजर को जारी किया गया है जिसमें Kartik Aaryan को देखने के बाद निश्चित तौर पर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह पोस्ट इस बात को बखूबी दिखाने के लिए काफी है कि कार्तिक आर्यन क्यों चहेते हैं। ऐसे में Naagzilla देखने के बाद फैंस दिल थामने के लिए मजबूर हो गए हैं। कार्तिक की नागजिला क्यों है लोगों के लिए खास और इंतजार लिस्ट में।
नाग वाली पिक्चर से फैंस को कंपकंपाने के लिए आ रहे Kartik Aaryan
नागजिला से लुक को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, “इंसान वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली अब देखो नाग वाली पिक्चर। Naagzilla नागलोक का पहला कांड फन फैलाने आ रहा हूं। मैं प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद्र नागपंचमी पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2026 को।” इस वीडियो क्लिप की बात करें तो इसमें Kartik Aaryan नागजिला के किरदार में दिखाई दे रहे हैं और इनका पीछे से अवतार दिखाया गया है। जहां वह डेनिम जींस और शर्टलेस नजर आ रहे हैं। चारों तरफ नाग के बीच कार्तिक आर्यन की झलक दिखाई देती है।
इच्छाधारी नाग बने कार्तिक आर्यन को देख फैंस ने जाहिर की दीवानगी

Kartik Aaryan कहते हैं कि इच्छाधारी नाग रूप बदलने की शक्ति रखने वाला सांप जैसे कि मैं प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद्र उम्र 631 साल। इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली अब देखिए नाग वाली पिक्चर। कार्तिक आर्यन के चारों तरफ सिर्फ नाग ही नाग दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसे देखने के बाद एक यूजर ने कहा प्लीज नागिन मौनी रॉय होनी चाहिए इसमें। एक यूजर ने कहा सारी नागिन आप पर फिदा हो गई होगी। बाकी यूजर्स भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे और Naagzilla बनकर कार्तिक आर्यन छाए हुए हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा Kartik Aaryan श्रीलीला के साथ भी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।