Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर न सिर्फ अपनी फिल्म बल्कि अपने लुक से लोगों को हैरान कर देते हैं। यह सच है कि उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जो उन्हें दिलो जान से चाहती है। ऐसे में एक बार फिर कृप्टिक पोस्ट शेयर कर Kartik Aaryan चर्चा में आ गए और वह फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने में कामयाब रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद फैंस की बेताबी किस कदर देखने को मिल रही है यह बताने की जरूरत नहीं है। फोटो को देखने के बाद एक यूजर ने उन्हें किंग ऑफ ब्रांड एंबेसडर कहा है।
Kartik Aaryan का दिखा स्टाइलिश लुक
दरअसल इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन की झलक तो नहीं दिखाई दे रही है लेकिन उनका ब्लैक शैडो वाला अंदाज सोशल मीडिया पर किसी के भी दिल को जीतने के लिए काफी है। वहीं इसके साथ ही Kartik Aaryan के अलावा तस्वीर में एक रेड गाड़ी भी नजर आ रही है। वहीं लोगों का कहना है कि यह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए कार्तिक आर्यन का कोलैबोरेशन है और लोगों की बेताबी देखने लायक है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “कुछ पावरफुल आपके रास्ते में आ रहा है।”
Kartik Aaryan को देख लोग कर रहे तारीफ ही तारीफ
कार्तिक आर्यन की तस्वीर को अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और लोग कमेंट में Kartik Aaryan की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कहा एक्साइटेड तो दूसरे ने कहा स्टार बॉय। एक ने कहा किंग ऑफ ब्रांड एंबेसडर तो एक ने लिखा आपका स्वैग आपका स्टाइल यूनिक और नेक्स्ट लेवल है। एक यूजर ने कहा किंग ऑफ एवरी ब्रांड।
जहां तक वर्क फ्रंट की बात करें तो Kartik Aaryan को आखिरी बार ‘चंदू चैंपियन’ और ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था। वहीं कार्तिक बहुत जल्द करण जौहर की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी‘ में नजर आने वाले हैं जो 2026 में रिलीज हो सकती है।