Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में Amitabh Bachchan कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। वहीं इस सब के बीच एक मजेदार प्रोमो काफी दिलचस्प है जिसमें बिग बी कंटेस्टेंट को देखकर अपने स्कूली दिनों में खो गए। लव लेटर के खुलासे से लेकर लड़कियों का पीछा करने तक उन्होंने कई बातों पर टिप्पणी की। हालांकि जब उन्हें हकीकत का अंदाजा हुआ तब उन्होंने Kaun Banega Crorepati 17 में कहा कि घर जाकर मार पड़ेगी। आइए देखते हैं कौन बनेगा करोड़पति 17 का यह वीडियो जो वाकई काफी मजेदार है जिसे देख आप हंस पड़ेंगे।
इस कंटेस्टेंट से बात कर कौन बनेगा करोड़पति 17 होस्ट अमिताभ बच्चन को आई स्कूल की याद
Kaun Banega Crorepati 17 के इस वीडियो की बात करें तो कंटेस्टेंट के टैलेंट को जान Amitabh Bachchan हैरान रह जाते हैं जहां वह बताती है कि डॉक्यूमेंटरी फिल्म मेकर फोटोग्राफर और मल्टीमीडिया डिजाइनर हैं। ड्रम्स भी बजाती हूं। इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आप आर्टवर्क भी करती हैं कैमरा भी चलाती हैं केबीसी में आ भी जाती हैं। जब कंटेस्टेंट यह कहती है कि वह उसी स्कूल में पढ़ी जहां अमिताभ बच्चन भी चक्कर लगाते थे तो बिग बी अपने इमोशंस में बह जाते हैं। इस दौरान बिग बी कहते हैं लड़कियों के पीछे लड़के खड़े होते थे और पहली लाइन में लगने के लिए मार होती थी।
लड़की को लेटर पहुंचाने के लिए कौन बनेगा करोड़पति 17 में अमिताभ बच्चन ने ट्रिक का किया खुलासा
Amitabh Bachchan कौन बनेगा करोड़पति 17 में यह भी कहते हैं कि लड़के पहली लाइन में इसलिए लगते थे ताकि झुकने के समय वह लेटर लड़की तक पहुंचा सके। हालांकि इस दौरान स्कूली दिनों को याद कर वह इमोशनल तो हो जाते हैं लेकिन फिर मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि घर जाकर मार भी पड़ेगी। प्रोमो मजेदार है और एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन की मस्ती ने लोगों का हंसते हंसते बुरा हाल कर दिया है।