Kaun Banega Crorepati Season 17: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 की वापसी हो चुकी है और ऐसे में स्वतंत्रता दिवस महा उत्सव स्पेशल एपिसोड 15 अगस्त रात 9:00 बजे आप देख पाएंगे। Amitabh Bachchan की होस्टिंग में एक बार फिर से Kaun Banega Crorepati Season 17 धमाकेदार होने वाला है। ऐसे में शो में इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी का जमावड़ा देखने को मिलने वाला है। Operation Sindoor के दौरान खूब चर्चा में रहने वाली और अपनी जांबाजी और हिम्मत से एक अलग छाप छोड़ने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली देश के लिए जब्बे को दिखाती हुई अमिताभ बच्चन के सामने नजर आने वाली है।
Amitabh Bachchan के कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का जश्न होगा डबल
Kaun Banega Crorepati Season 17 प्रोमो वीडियो में सोफिया कुरैशी कहती है कि पाकिस्तान यह करता चला रहा है तो जवाब देना बनता था सर। विंग कमांडर व्योमिका सिंह कहती है कि रात को 1 बज कर 5 मिनट से लेकर 1:30 बजे तक 25 मिनट में खेल खत्म कर दिया। कमांडर प्रेरणा देवस्थली कहती हैं कि टारगेट सेट था किसी भी सिविलियन को कोई भी नुकसान नहीं हुआ था। एक नया भारत एक नई सोच के साथ जब सोफिया कुरैशी कहती है तो अमिताभ बच्चन भी देश के लिए जयकारे लगाने लगते हैं।
Kaun Banega Crorepati Season 17 में पाकिस्तान का हो सकता पर्दाफ़ाश
इस कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा, “देखिए कौन बनेगा करोड़पति का इंडिपेंडेंस डे महा उत्सव स्पेशल 15 अगस्त को।” इसके साथ ही Kaun Banega Crorepati Season 17 से एक और प्रोमो वीडियो को जारी करते हुए मेकर्स ने कहा, “इस 15 अगस्त को केबीसी अपने स्वतंत्रता दिवस महा उत्सव विशेष एपिसोड में कर्नल सोफिया अंसारी, विग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली की मेजबानी करेगा। जहां कहां गया कि पाकिस्तान यह करता चला रहा था इसीलिए ऑपरेशन सिंदूर को प्लान किया गया।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 प्रोमो वीडियो को देखने के बाद इतना तो साफ है कि आजादी का जश्न मनाने के लिए Operation Sindoor को अंजाम देने वाली यह जांबाज महिलाएं काफी खुलासे कर सकती हैं।