KBC 17: अमिताभ बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति में देखना जैसे लोगों की आदत बन गई है और यह आदत ऐसे अचानक छूटने वाली तो नहीं है। यही वजह है कि केबीसी 16 के अंत के बाद केबीसी 17 को लेकर लगातार चर्चा जारी है। वहीं बीते कुछ समय से यह कहा जा रहा है कि अब KBC 17 की जिम्मेदारी ऐश्वर्या राय या शाहरुख खान में से किसी के कंधे पर आ सकती है लेकिन इस सब के बीच एक वीडियो सोनी ने जारी किया है जो अब वायरल हो रहा है जिसमें इशारों इशारों में Amitabh Bachchan ने कुछ ऐसा कह दिया है उसके बाद कहीं ना कहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सीजन में एक बार फिर से आप बिग बी को देख सकते हैं आईए जानते हैं पूरी खबर।
KBC 17 से पहले अमिताभ बच्चन हुए भावुक
दरअसल इस वीडियो में Amitabh Bachchan केबीसी 17 को लेकर भले ही नहीं बोले हैं लेकिन जब उन्होंने अगले सीजन को लेकर बात की तो लोगों के बीच यह बातें बनाई जाने लगी कि शायद बिग बी अगले सीजन में भी नजर आ सकते हैं। अमिताभ बच्चन ने कहा कि “हर दौर की शुरुआत में एक सोच जो है, वो मन में आती है कि क्या इतने साल बीत जाने पर वो साथ, वो प्यार और वो अपनापन। आप सबकी आंखों में हमें देखने को मिलता है या नहीं।
हर दौर के अंत तक सच यही बन जाता है कि इस खेल ने, इस मंच ने और मैंने जितना चाहा है उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला है और लगातार मिलता रहता है। हमारी उम्मीद है कि यही चाह इसी तरह बनी रहे और कभी ना टूटे। मैं आप सबसे यही कहना चाहता हूं कि हमारी कोशिशों ने यदि किसी की जिंदगी को जरा-सा भी छुआ है या यहां पर बोले गए शब्दों ने कोई उम्मीद जगाई है, तो मैं समझूँगा कि हमारी 25 सालों की जो साधना थी, वो सफल हो गई।”
KBC 17 को लेकर बढ़ी Amitabh Bachchan फैंस की बेताबी
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “देवियों-सज्जनों मैं आपसे अगले दौर में मिलूंगा। जी हां, आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखिए, अपने सपनों को जिंदा रखिए, ना रुकिए, ना झुकिए आप जैसे हैं अनमोल हैं। मेरे प्रिय हैं और मेरे अपने हैं। फिर मिलते हैं आपसे तब तक मैं Amitabh Bachchan आप सभी से इस दौर के लिए इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं शुभरात्रि।” इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अभी यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों का मानना है कि अगले सीजन में अमिताभ बच्चन को एक बार फिर से केबीसी फैंस देख सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि लोगों को सवाल जवाब के इस शो में अमिताभ को देखने की आदत बन गई है।