Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनKesari Chapter 2: 'उसने अपना सिर ऊंचा रखा ताकि…' चीखों के बीच...

Kesari Chapter 2: ‘उसने अपना सिर ऊंचा रखा ताकि…’ चीखों के बीच ललकार उठाने आए Akshay Kumar, Teaser देख फैंस बोले- ‘कंटेंट कुमार इज बैक’

Date:

Related stories

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ अनन्या पांडे की फिल्म केसरी 2 से फैंस को तोहफा मिला है। इसके साथ ही टीजर जारी किया गया है जिसका लोग इंतजार कर रहे थे। कहने में दो राय नहीं है कि केसरी चैप्टर 2 टीजर देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर क्रेजी हो गए हैं और खिलाड़ी कुमार का अंदाज एक बार फिर लोगों को झकझोर कर रख देने के लिए काफी है। इस सब के बीच आइए देखते हैं आखिर Kesari Chapter 2 टीजर में क्या है जो फैंस के दिलों में खलबली मचा रही है।

Akshay Kumar ने केसरी चैप्टर 2 Teaser के साथ फैंस को दिया स्पेशल सरप्राइज

अक्षय कुमार ने Kesari Chapter 2 टीजर को शेयर करते हुए फैंस की बेताबी बढ़ा दी और कैप्शन में लिखा, “उसने अपना सिर ऊंचा रखा, उसने उन्हें उनके खेल में हरा दिया। उसने उन्हें बताया कि उन्हें कहां जाना है। एक नरसंहार इसके बारे में भारत को अवश्य जानना चाहिए साहस में चित्रित एक क्रांति। केसरी 2 का टीजर जारी।” 18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार केसरी चैप्टर 2 की इस झलक को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर आ गई है।

Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 से दिखती है अलग अलग झलक

केसरी चैप्टर 2 टीजर में आवाज आती है ‘फायर’। उसके बाद आवाज आती है और रुक जाओ और रो रही एक महिला यह कहती है कि “भगवान के वास्ते।” जिसके साथ बैकग्राउंड से आवाज आती है कि यह सिर्फ 30 सेकंड की फायरिंग नहीं थी। अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में पूरे 10 मिनट तक गोलियां चलाई थी और 12 घंटे तक ज़ख्मियों को बांधकर रखा ताकि गिद्ध उन्हें नोच सके और चीखों के बीच एक ललकार उठी। इसके बाद अक्षय कुमार की झलक दिखाई देती है जो कभी भगवान के आगे नतमस्तक दिखाई देते हैं तो कभी देश के लिए कानूनी वर्दी में नजर आते हैं।

Kesari Chapter 2 को देख Akshay Kumar के फैंस हुए क्रेजी

केसरी चैप्टर 2 टीज़र को देख एक यूजर ने लिखा, “कंटेंट कुमार इज बैक।” एक ने कहा फायर तो एक ने लिखा ओमजी। बाकी यूजर्स भी इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं। Karan Singh Tyagi के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघर में दस्तक देगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories