Kesari Chapter 2 Trailer: वैसे तो बॉलीवुड में फिल्में रिलीज होती है और उनकी हर तरफ चर्चा भी होती है। फिलहाल अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ट्रेंड में है। ट्रेलर जारी होने के बाद फैंस से इसे जमकर प्यार मिल रहा है और यूजर्स Akshay Kumar की एक्टिंग के फैन हो गए हैं। केसरी चैप्टर 2 में अंग्रेजी सरकार की हुकूमत और बर्बरता का पर्दाफाश करते हुए अक्षय कुमार और आर माधवन का आमना-सामना देखने के लिए तैयार हो जाइए। इसमें अनन्या पांडे भी साथ देती दिखी और लोग इसे ऑलरेडी ब्लॉकबस्टर और बिगेस्ट कमबैक बता रहे हैं।
Kesari Chapter 2 Trailer में Akshay Kumar अंग्रेजी हुकुमत की हवा टाइट करते आए नजर
Credit- Dharma Productions
केसरी चैप्टर 2 ट्रेलर की शुरुआत होती है अक्षय कुमार से जो कोर्ट में जनरल डायर से सवाल दागते दिखते हैं। वह कहते हैं, “आपने जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए वार्निंग दी। आपने टियर गैस फेंकी, वहां हवा में गोलियां चलाई।” जिस पर जवाब आता है नहीं तो Akshay Kumar चिल्लाते हुए कहते हैं तो फिर आपने बिना वार्निंग दिए भीड़ पर गोलियां चला दी। इस पर जनरल डायर जवाब देता है। वह भीड़ नहीं थी वे आतंकवादी थे। एक्टर कहते हैं, “लेकिन वह इंसान थे।” खुद को बेगुनाह साबित करने पर तुला जनरल डायर कहता है, “उनके हाथ में हथियार थे।” अक्षय कुमार कहते हैं, “8 9 11 महीने के बच्चे जिनके छातियों पर गोलियां लगी थी उनके हाथ में कौन सी हथियार आपने देखी उनके कड़े या फिर बंद मुट्ठी।”
केसरी चैप्टर 2 में इस बड़ी जिम्मेदारी को सम्भाले Akshay Kumar
Kesari Chapter 2 Trailer में अंत में वह कहते हैं, “मैं जलियांवाला बाग का सच पूरी दुनिया के सामने लाऊंगा।” करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी केसरी चैप्टर 2 ट्रेलर में कई सीन ऐसे दिखाए गए हैं जो आपके दिल को झकझोर देने के लिए काफी है। हैरान कर देने वाले इस ट्रेलर में हर तरफ भारतीयों की लाश और उस पर अंग्रेजी सरकार की हुकूमत देखने को मिल रही है। इस कोर्ट रूम ड्रामा को आप एंजॉय कर सकते हैं जिसमें जलियांवाला बाग घटना की सच्चाई से पर्दा उठाने की जिम्मेदारी अक्षय कुमार ने संभाली है।
Kesari Chapter 2 Trailer को देख यूजर्स का दिख रहा गजब क्रेज

केसरी चैप्टर 2 ट्रेलर में Akshay Kumar के अलावा अनन्या पांडे भी नजर आ रही है जो भारतीय वकील की भूमिका में दिखी है। दूसरी तरफ अंग्रेजी सरकार का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं और माधवन और उनकी डायलॉग बाजी को भी लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली केसरी चैप्टर 2 ट्रेलर को देख एक यूजर ने कहा पक्का ब्लॉकबस्टर तो एक ने कहा, “बिगेस्ट कमबैक लोडिंग।”