Hera Pheri 3: फिल्में बनती है लेकिन कुछ इसमें से लोगों को इस कदर भा जाती है कि इसे दशकों तक भूलना संभव नहीं होता है। एक ऐसी ही फिल्म 25 साल पहले रिलीज हुई प्रियदर्शन के निर्देशन में अक्षय कुमार की ‘हेरा फेरी’ थी। 2000 में यह कॉमेडी थ्रिलर आई थी और इसे मिले प्यार की वजह फिर हेरा फेरी 2006 में रिलीज हुई। अब 19 साल बीतने के बाद हेरा फेरी 3 को लेकर Priyadarshan ने कुछ ऐसा कहा जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। लोगों के बीच Hera Pheri 3 ट्रेंड कर रही है। आखिर ऐसा क्या बोले डायरेक्टर जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी।
Akshay Kumar की हेरा फेरी 3 में प्रियदर्शन देंगे डबल मीनिंग डायलॉग का ध्यान
इसके अलावा Priyadarshan डबल मीनिंग डायलॉग से पड़े Hera Pheri 3 को लेकर कहते हैं कि “बिना दोहरे अर्थ वाले डायलॉग का उपयोग किए बिना हंसना वाकई काफी मुश्किल है। ऐसी हंसी पैदा करना जो तर्क पूर्ण हो। समय के साथ दर्शकों की पसंद बदल जाती है।” ऐसे में हेरा फेरी 3 वाकई काफी मुश्किल होने वाला है। प्रियदर्शन के खुलासे से इतना तो तय है कि इस फिल्म को हिट बनाने के लिए डायरेक्टर कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। अक्षय कुमार की झोली में ब्लॉकबस्टर आ सकती है।
Hera Pheri 3 में क्या Akshay Kumar के साथ दिखेंगे ये सितारे
‘फिर हेरा फेरी 3’ को लेकर बात करते हुए Priyadarshan ने कहा की उम्मीद पर खड़े उतरने की चुनौती को स्वीकार करते हुए वह इसे शानदार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं 2026 यानी अगले साल कभी भी हेरा फेरी 3 लिखना शुरू कर सकता हूं। Hera Pheri 3 बनाना इसलिए अभी चुनौती पूर्ण होगा क्योंकि लोगों को इससे काफी उम्मीदें हैं। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को एक बार फिर से देखने के लिए इंतजार करते रहे हैं। लोगों को रुलाना आसान है, लोगों को डराना आसान है लेकिन उन्हें हंसाना बहुत मुश्किल है।”
हेरा फेरी 3 को लेकर क्रेजी हुए Akshay Kumar के फैंस
जहां तक बात करें अक्षय कुमार के फैंस की तो हेरा फेरी 3 को लेकर बेकरारी जाहिर करते हुए दिखे उनका कहना है कि पूरा देश इसका इंतजार कर रहा है। वह फिलहाल ‘भूत बंगला’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के बाद हेरा फेरी को लेकर काम शुरू करेंगे।