Home मनोरंजन ‘इसका तो कुछ भी छोटा नहीं…’ Pawan Singh के बाद Khesari Lal...

‘इसका तो कुछ भी छोटा नहीं…’ Pawan Singh के बाद Khesari Lal Yadav पर गिरी फैंस की गाज, डबल मीनिंग बात सुन लोग बोले ‘घटिया’

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो डबल मीनिंग बात करते हुए नजर आए। आइए देखते हैं क्या कह रहे हैं वो और क्या है पूरी डिटेल्स।

Khesari Lal Yadav
Photo Credit- Screen Grab From x Khesari Lal Yadav

Khesari Lal Yadav: अंजलि राघव के साथ स्टेज पर बेड टच मामले को लेकर पवन सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है और यूजर्स के वह निशाने पर आ चुके हैं। इस सबके बीच खेसारी लाल यादव की मुश्किलें भी बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने हंगामा काट दिया है। जहां वह स्टेज पर अपनी गर्ल फैंस के साथ जिस तरह से बात करते हुए दिखे वह देखकर Khesari Lal Yadav को भी माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है। आइए जानते हैं वायरल वीडियो में भोजपुरी ट्रेडिंग स्टार ऐसा क्या कह गए जिसकी वजह से उनकी फजीहत हो रही है।

डबल मीनिंग में खेसारी लाल यादव की बातचीत देख उबल पड़े यूजर्स

दरअसल Khesari Lal Yadav इस Video में स्टेज पर आई दो महिलाओं से बात करते हुए नजर आते हैं जहां वह पूछते हैं यह बड़ी है या छोटी है। फिर कहते हैं, “यह छोटी है लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है।” जिस पर सब हंसने लगते हैं तब वह कहते हैं, “हाइट देखो बाल देखो बेचारी का देखो चेहरा भी बड़ा है।” ऐसे में वह लड़की माइक पर आकर थैंक यू सो मच कहती है तो खेसारी लाल यादव उन्हें अपने पास बुलाने लगते हैं।

Khesari Lal Yadav की हरकत को लोगों ने कहा घटिया

वीडियो में आगे यह भी दिखाया गया है कि खेसारी लाल यादव कैसे उसे लड़की को हग करते हैं और फिर जोर से यह कहते हुए नजर आते हैं कि जिंदगी मिले तो Khesari Lal Yadav जैसी। @abhinav_blogger x से Viral Video को 98000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं तो इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया कि Pawan Singh ने माफी मांग ली लेकिन खेसारी लाल यादव कब माफी मांगेगा। वही इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने घटिया कहा तो एक ने कहा तो बेशर्म। इस डबल मीनिंग बातचीत को सुनने के बाद भी खेसारी लाल यादव के फैंस सपोर्ट कर रहे हैं।

Khesari Lal Yadav का Viral Video उस समय चर्चा में है जब पवन सिंह अंजलि राघव के साथ बेड टच मामले में विवादों में है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version