Khesari Lal Yadav: पवन सिंह बीजेपी पार्टी का दामन थामने के बाद काफी चर्चा में रहे थे लेकिन इस सब के बीच ट्रेंडिंग स्टार यानी खेसारी लाल यादव सुर्खियों में आ रहे हैं। क्या Pawan Singh की तरह Khesari Lal Yadav नक्शे कदम पर चल रहे हैं और जल्द चुनाव में अपना करतब दिखाएंगे। इसपर खूब चर्चा होने लगी क्योंकि भोजपुरी स्टार को Tejashwi Yadav से मुलाकात के बाद स्पॉट किया गया। इस दौरान जब उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर जो कहा वह चर्चा में है। उन्होंने कहा मैं आज में जीता हूं और आज एक हीरो है। क्या बोले खेसारी लाल यादव आइए जानते हैं।
आखिर क्यों हुई Tejashwi Yadav और Khesari Lal Yadav की मुलाकात
खेसारी लाल याद तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने कहा, “अरे हम चुनाव लड़ने के लिए नहीं आए थे जो प्यार है वह जताने के लिए आए थे लेने के लिए आए थे. कुछ काम था ऐसे भैया से मिलने के लिए आए थे। चाचा से थोड़ा हाल-चाल लेने आए थे। हम हीरो में सही है। हम ऐसे ही गर्दा उड़ाएंगे।” विधानसभा चुनाव को लेकर बात करते हुए वह कहते हैं कि हम चाहते हैं कि सब बेहतर हो बिहार के लिए जो बेहतर करेंगे उनके साथ हम हैं। कौन बेहतर कर सकता है यह तो जनता बताएगी। खेसारी लाल यादव कहते हैं, “हम अपने क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं। अच्छे गाने गा रहे हैं अच्छी फिल्में कर रहे हैं हम जहां हैं वहां बेहतर कर रहे हैं।”
जनता के लिए गाते हैं खेसारी लाल यादव
वहीं इस दौरान Khesari Lal Yadav कहते हैं कि विधानसभा के लिए हम गाना नहीं गाते हैं। मैं जनता के लिए गाना गाता हूं। वह Tejashwi Yadav को अच्छे युवा नेता बताते है। जब उनसे कहा जाता है कि आपके सीनियर बीजेपी में है और आप आरजेडी का समर्थन कर रहे हैं। इस पर वह कहते हैं कौन कहां पर है मैं यह नहीं देखता हूं जहां मेरा व्यक्तिगत संबंध है वहां के लिए मैं 24 घंटे अवेलेबल रहता हूं। जहां मुझे प्यार मिलता है वहां मैं हमेशा रहता हूं।
चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले Khesari Lal Yadav
चुनाव में क्या खेसारी लाल यादव आने वाले वक्त में दिखाई दे सकते हैं। इस पर भोजपुरी एक्टर कहते हैं कल में जीता नहीं हूं। आज मैं जीता हूं। आज मैं एक हीरो पर हूं कल क्या होगा मुझे नहीं पता। इस दौरान Khesari Lal Yadav यह भी कहते हैं कि भैया यानी तेजस्वी यादव हमेशा कहते हैं कि आओ तुम चुनाव लड़ो लेकिन वह बिहार के लिए इतना बेहतर कर रहे हैं बिहार को संभाल रहे हैं आने वाले वक्त का मुझे नहीं पता है।
यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या वाकई खेसारी लाल यादव राजनीति में पवन सिंह के बाद अपनी पारी खेलते हैं।