सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन' मेरा गाना देखकर बच्चा खाना खा ..' Tamannaah Bhatia का खुलासा...

‘ मेरा गाना देखकर बच्चा खाना खा ..’ Tamannaah Bhatia का खुलासा नहीं हो रहा हजम, ‘आज की रात’ सॉन्ग पर कही बड़ी बात

Date:

Related stories

Tamannaah Bhatia: साउथ से लेकर नॉर्थ तक मिल्की ब्यूटी के नाम से मशहूर तमन्ना भाटिया ने अभी हालहि में दिए गए अपने इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि, किस तरह से छोटे बच्चे उनका गाना ‘आज की रात’ को देखकर खाना खाते हैं। एक्ट्रेस का ये बयान अब मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स की तरफ से फनी और गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों को तो एक्ट्रेस का ये बयान हजम ही नहीं हो रहा है।

Tamannaah Bhatia के गाने को देख बच्चे खा रहे खाना

आपको बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस Tamannaah Bhatia ने अभी हालहि में The Lallantop में इंटरव्यू दिया है।

Watch Video

Video Credit: @Shorti5

जिसमें वो बता रही हैं, एक गाने को देखकर अगर किसी का बच्चा खाना खा रहा है तो ये सबसे अजीब है। ये सुनते ही एंकर को झटका लगता है और वो पूछते हैं, कौन सा गाना? इस पर एक्ट्रेस बताती हैं , ‘आज की रात’ , ये सुनते ही न्यूज रुम के लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं। आपको बता दें, साल 2024 में आयी फिल्म स्त्री 2 का सुपरहिट गाना ‘आज की रात’ काफी पॉपुलर हुआ था। ये एक आइटम नंबर था, जिसमें तमन्ना भाटिया ने अपने डांस और अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया था। अब वो इसी गाने पर खुलासा करते हुए दिखी हैं।

Aaj ki Raat Maza Husn Song बच्चों पर डाल रहा असर

Tamannaah Bhatia के इस बयान के वीडियो को @Shorti5 नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को 65000 लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही तमाम सारे उनके कमेंट भी आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये तो बिल्कुल सच है’। दूसरा लिखता है, ‘मां बोलती होगी बच्चे तमन्ना भाटिया के ठुमके देखते हुए खाना खा ले’। तीसरा लिखता है, ‘सोसाइटी को क्या कॉन्ट्रिब्यूशन दिया है?’

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories