गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनKriti Sanon: 15 की उम्र में लड़कियों को मां बनाकर छीना जाता...

Kriti Sanon: 15 की उम्र में लड़कियों को मां बनाकर छीना जाता है बचपन, बर्लिन वर्ल्ड हेल्थ समिट में एक्ट्रेस ने महिलाओं के बुनियादी अधिकारों पर उठाए सवाल

Date:

Related stories

Kriti Sanon: बर्लिन वर्ल्ड हेल्थ समिट में बोलने वाली सबसे पहली सेलिब्रिटी एक्ट्रेस कृति सेनन बनी है और अपने नाम रिकॉर्ड को दर्ज करने के साथ ही वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस सबके बीच इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने को लेकर वह गर्वित महसूस करती हुई दिखी। महिलाओं के हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाते हुए उन्होंने बाल विवाह, प्रेगनेंसी और कई गंभीर मुद्दों पर बात करती हुई दिखी। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

कैसे महिलाओं को है स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा रिस्क

बर्लिन वर्ल्ड हेल्थ समिट में कृति सेनन कहती है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद महिलाओं में गलत निदान होने की संभावना पुरुषों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक होती है। स्वास्थ्य क्षेत्र के बाहर भी, कार सुरक्षा जैसी बुनियादी चीज़ में, महिलाओं के गंभीर रूप से घायल होने की संभावना 47% अधिक और कार दुर्घटनाओं में मरने की संभावना 17% अधिक होती है, क्योंकि दशकों से, क्रैश-टेस्ट डमी औसत पुरुष के हिसाब से डिज़ाइन किए जाते रहे हैं। महिला डमी बहुत बाद में पेश की गईं और अक्सर केवल यात्री सीट पर ही उनका परीक्षण किया जाता है।

बाल विवाह पर क्या बोली कृति सेनन

कृति सेनन बर्लिन में वर्ल्ड हेल्थ यूएनएफपीए इंडिया इवेंट के वाक्ये के बारे में बताती दिखी जहां वह कहती है कि महाराष्ट्र के एक गांव में मैं उन लड़कियों से मिली जिनकी शादी 11, 12, या 13 साल की उम्र में कर दी जाती थी – कभी-कभी तो अपनी उम्र से दुगुनी या तिगुनी उम्र के मर्दों से। 15 साल की उम्र तक, कई लड़कियां मां बन चुकी थीं। ज़रा सोचिए। उन्होंने बेहिसाब कष्ट सहे: दुर्व्यवहार, भेदभाव, जानलेवा स्वास्थ्य समस्याएं, और इन सबके मूल में, बचपन का पूरी तरह से छिन जाना। उनकी बातें सुनकर, मुझे गहरा दुःख हुआ, लेकिन साथ ही गुस्सा भी आया। गुस्सा इस बात पर कि 21वीं सदी में भी लड़कियों को उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित रखा जाता है। गुस्सा इस बात पर कि उनके शरीर और भविष्य का फ़ैसला उनके लिए किया जाता है।

महिलाओं के स्वास्थ्य में इंवेस्ट करने की Kriti Sanon ने की अपील

अपनी अपीरियंस को लेकर एक पोस्ट करते हुए कृति सेनन अलग-अलग झलकियां शेयर करती है। वह लोगों को महिलाओं के स्वास्थ्य में इन्वेस्ट करने की अपील करती है। उन्होंने लिखा, “महिलाएं आधी मानवता का प्रतिनिधित्व करती हैं! अब समय आ गया है कि हम महिलाओं के स्वास्थ्य में निवेश करें और दवाओं, स्वास्थ्य सेवा और सुरक्षा तकनीकों के परीक्षण में उन्हें समान रूप से शामिल करें! विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में लैंगिक समानता के लिए UNFPA भारत की मानद राजदूत के रूप में मुख्य वक्ता होने का सौभाग्य और सम्मान प्राप्त हुआ। मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसे विषय पर प्रकाश डाल सकी जिस पर सभी का ध्यान केंद्रित होना चाहिए – महिला स्वास्थ्य। UNFPA की कार्यकारी निदेशक सुश्री डिएन कीता से मिलकर बहुत खुशी हुई – आपके आभामंडल में गर्मजोशी और आपकी आवाज़ में आशा का भाव अद्भुत है, महोदया!”

महिलाओं की सुरक्षा को इस तरह किया जाता है नजरअंदाज

कृति सेनन कहती है कि गर्भवती महिलाओं को और भी ज़्यादा जोखिम का सामना करना पड़ता है। कार दुर्घटनाएं मातृ आघात से भ्रूण की मृत्यु का प्रमुख कारण होने के बावजूद, तीसरी तिमाही की 62% महिलाएं मानक सीटबेल्ट डिज़ाइन में फिट नहीं बैठती हैं। यह एक स्पष्ट अनुस्मारक है कि जब महिलाओं की वास्तविकताओं को नज़रअंदाज़ किया जाता है, तो सबसे बुनियादी सुरक्षा भी विफल हो सकती है। समावेश वैकल्पिक नहीं है। यह मौलिक है। महिलाएं स्वास्थ्य सेवा की निष्क्रिय लाभार्थी नहीं हैं – वे इसकी सह-निर्माता हैं। ऐसे में इस पर ध्यान दिया जाए।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories