Saturday, April 26, 2025
HomeमनोरंजनL2 Empuraan Box Office Collection Day 2: Mohan Lal ने अपनी ही...

L2 Empuraan Box Office Collection Day 2: Mohan Lal ने अपनी ही सुपरहिट Drishyam 2 का तोड़ा रिकॉर्ड, क्या Sikander के सामने कायम रख पाएगी बादशाहत?

Date:

Related stories

L2 Empuraan Box Office Collection Day 2: सलमान खान की Sikander रिलीज से पहले अचानक से Mohan Lal की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ की चर्चा होने लगी है। ये एक मलयालम फिल्म है। जिसमें मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 180 करोड़ के आस-पास है। लेकिन इस मूवी ने पहले दिन लगभग 22 करोड़ की कमाई की है। ‘एल 2 एम्पुरान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 भी आ गया है। शुरुआती आंकड़ों में इस फिल्म ने 0.72 करोड़ अभी तक कमा लिए हैं। ये Box Office Collection के आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं। खास बात ये है कि, मोहन लाल की इस मूवी ने उनकी ही सुपरहिट फिल्म Drishyam 2 का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

L2 Empuraan Box Office Collection Day 2: Mohan Lal ने अपनी ही फिल्म Drishyam 2 का तोड़ा रिकॉर्ड

‘एल 2 एम्पुरान’ की स्टोरी की बात करें तो ये केरल और उसकी राजनीति के ईर्द-गिर्द घूमती एक कहानी है।

Picture Credit: Sacnilk

इसमें एक ईमानदार मुख्यमंत्री की मौत के बाद उसके भष्ट दामाद और बेटे को दिखाया गया है। राजनीति में कैसे लोगों के चेहरे बदलते हैं वो इसमें देखने को मिलेगा। Mohan Lal की ये हिट फिल्म 180 करोड़ के बजट से बनी हुई है। जिसने पहले दिन लगभग 22 करोड़ कमाए और एल 2 एम्पुरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 शुरुआती समय में 0.72 करोड़ बताया जा रहा है। वीकेंड पर ये फिल्म और भी ज्यादा कमाई कर सकती है। इस फिल्म ने Drishyam 2 के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2021 में आयी मोहन लाल की इस मूवी ने पहले दिन 5.38 करोड़ करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे। ऐसे में L2 Empuraan ने दृश्यम 2 के पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।

L2 Empuraan को क्या टक्कर दे पाएगी Salman Khan की Sikander

L2 Empuraan का सीधा मुकाबला 30 मार्च को Salman Khan की रिलीज होने वाली फिल्म Sikander से है। ऐसे में Mohan Lal की ये मलयालम फिल्म बॉलीवुड सुपर स्टार के सामने टिक पाती है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि ये दोनों ही मूवी एक-दूसरे के Box Office Collection को प्रभावित कर सकती हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories