Laughter Chefs 2 Finale: लाफ्टर शेफ 2 फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और इससे पहले फैंस के लिए एक रोमांचित खबर सामने आ रही है। दरअसल टीवी की कई हसीनाएं लाफ्टर शेफ 2 में गेस्ट अपीयरेंस में शिरकत करने के लिए तैयार है। पहले ही करण कुंद्रा का साथ देने के लिए उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश आ चुकी है लेकिन क्या होगा जब 2 एक्स अभिषेक कुमार और Samarth Jurel के सामने आएंगी Isha Malviya। निश्चित तौर पर Laughter Chefs 2 Finale से पहले मंच पर काफी कुछ रोमांचक देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं क्यों फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है लाफ्टर शेफ सीजन 2 ग्रैंड फिनाले से पहले।
Laughter Chefs 2 Finale से पहले समर्थ जुरेल और Abhishek Kumar ईशा मालवीय के संगम का इंतजार
लाफ्टर शेफ 2 में अभिषेक कुमार और Samarth Jurel की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं। दोनों ही पार्टनर के तौर पर इस शो में काफी एंटरटेन लोगों को कर रहे हैं लेकिन इस सब के बीच अब कुछ ट्विस्ट आने वाला है। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड Isha Malviya भी शो में एंट्री लेने वाली है। चौंका देने वाली बात यह है कि Abhishek Kumar और समर्थ जुरेल की एक्स गर्लफ्रेंड ईशा रह चुकी है जो बिग बॉस में भी नजर आई थी। तीनों की जोड़ी बिग बॉस में पहले ही धमका कर चुकी है। अब ऐसे में लाफ्टर शेफ सीजन 2 में जब यह एक बार फिर से टकराएंगे तो क्या होगा।
बिग बॉस के बाद लाफ्टर शेफ 2 में अभिषेक कुमार और Samarth Jurel के सामने ईशा मालवीय को देखना एक्साइटिंग
Laughter Chefs 2 Finale में Abhishek Kumar और समर्थ जुरेल के सामने Isha Malviya को एक साथ देखने के लिए निश्चित तौर पर फैंस काफी एक्साइटेड होंगे क्योंकि तीनों की तकरार वाकई काफी खास होने वाली है। बिग बॉस में जब तीनों मिले थे उस समय समर्थ ईशा साथ थे लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। तीनों की यह मुलाकात निश्चित तौर पर लोगों के लिए काफी खास हो सकता है। लाफ्टर शेफ 2 फिनाले से पहले फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
इसके अलावा Laughter Chefs 2 Finale से पहले श्रद्धा आर्या, दिव्यंका त्रिपाठी जैसी हसीनाएं भी पहुंचने वाली है जो पहले ही टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचा चुकी है।