Home मनोरंजन Laughter Chefs 3: सनी लियोन को देखते ही एल्विश यादव ने डेट...

Laughter Chefs 3: सनी लियोन को देखते ही एल्विश यादव ने डेट पर जाने के लिए किया प्रपोज, देखें स्प्लिट्सविला X6 होस्ट ने क्या दिया जवाब

Laughter Chefs 3: स्प्लिट्सविला 16 की होस्ट सनी लियोन लाफ्टर शेफ्स 3 में पहुंचने वाली है और ऐसे में एल्विश यादव उन्हें डेट पर जाने के लिए प्रपोज करते हैं। आइए जानते हैं प्रोमो वीडियो में क्या दिखाया गया है जो काफी खास है।

Laughter Chefs 3
Photo Credit- Google Laughter Chefs 3

Laughter Chefs 3: लाफ्टर शेफ्स 3 का माहौल रंगीन होने वाला है क्योंकि शिरकत करने के लिए कोई और नहीं बल्कि स्प्लिट्सविला x6 की होस्ट नजर आने वाली हैं। जी हां, सनी लियोन को देखते ही लाफ्टर शेफ्स 3 के कंटेस्टेंट एल्विश यादव ने डेट पर जाने का ऑफर दे दिया। इस प्रोमो वीडियो ने हलचल मचा दी है। निश्चित तौर पर एक्ट्रेस ने जो जवाब दिया वह एल्विश के फैंस को खुश कर देने के लिए काफी है। आइए देखते हैं आगे प्रोमो वीडियो में क्या दिखाया गया है जो निश्चित तौर पर आपके चेहरे पर खुशी ला सकता है जो काफी खास दिख रहा है।

Laughter Chefs 3 में पहुंची सनी लियोन तो एल्विश यादव हुए क्रेजी

इस लाफ्टर शेफ्स 3 प्रोमो वीडियो की बात करें तो सनी लियोन को देखकर एल्विश यादव कहते हैं, “मैं आपके साथ डेट पर जाना चाहता हूं।” जिस पर सनी उनके गाल को पकड़ कर कहती है कि ‘देखो कितना क्यूट लग रहा है।” इस दौरान एल्विश यादव शरमाते हुए नजर आते हैं। जाहिर तौर पर एपिसोड से इस एक खास झलक मात्र को देखने के बाद इतना तो तय है कि आने वाले एपिसोड में काफी हंगामा होने वाला है। जहां सनी लियोन लाफ्टर शेफ्स 3 का माहौल सेट करते हुए दिखने वाली हैं।

लाफ्टर शेफ्स 3 में ग्लैमर और रसोई में क्या होगा धमाका

स्प्लिट्सविला 16 और लाफ्टर शेफ्स 3 का इसलिए भी कनेक्शन है क्योंकि करण कुंद्रा जहां एक तरफ लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्प्लिट्सविला के को होस्ट भी हैं। ऐसे में वह अपने शो को प्रमोट करने के लिए पहुंचने वाले है। अब ग्लैमर और रसोई में क्या अदला बदली होती है और किस टीम को स्टार मिलता है अभी देखना दिलचस्प होने वाला है। हालांकि एल्विश यादव का बॉन्डिंग देखने के लिए भी लोग इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कहा जा रहा है कि स्प्लिट्सविला 16 में एल्विश स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देने वाले हैं।

Exit mobile version