Home मनोरंजन Laughter Chefs 3: एल्विश यादव के लिए दिखा इस हसीना का फितूर,...

Laughter Chefs 3: एल्विश यादव के लिए दिखा इस हसीना का फितूर, किया कुछ ऐसा कि भारती सिंह बोली ‘बीवी बन जाती है’

Laughter Chefs 3: एल्विश यादव के साथ इस कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद भारती सिंह ने उन्हें बीवी जैसा बता दिया। आइए जानते हैं आखिर कौन है वह जिसके सर चढ़ा राव साहब का फितूर। देखते हैं वीडियो में क्या हुआ।

Laughter Chefs 3
Photo Credit- Google Laughter Chefs 3

Laughter Chefs 3: एल्विश यादव अपनी जबरदस्त पर्सनालिटी को लेकर लाफ्टर शेफ्स 3 में लगातार चर्चा में बने रहते हैं। वहीं इस सबके बीच उनके क्लिप एक के बाद एक सोशल मीडिया पर लगातार वायरल भी होते हैं जिसे देखकर सनसनी मच जाती है। यह सच है कि उनकी निजी जिंदगी को जानने के लिए लोग बेचैन होते हैं। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर लाफ्टर शेफ्स 3 का ऑफ स्क्रीन वीडियो वायरल हो रहा है जहां भारती सिंह एल्विश यादव को लेकर एक कंटेस्टेंट को चिढ़ाती हुई नजर आती है और उन्हें बीवी जैसी बता देती है। आइए जानते हैं क्या हुआ वीडियो में।

ईशा सिंह ने लाफ्टर शेफ्स 3 में एल्विश यादव के साथ किया कुछ ऐसा

लाफ्टर शेफ्स 3 के इस ऑफ स्क्रीन वीडियो की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि एल्विश यादव जन्नत जुबेर के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान ईशा सिंह उसे कहती है जल्दी से चलो यहां से एक मिनट। इस दौरान एल्विश कुछ खा रहे होते हैं तो ईशा उन्हें अंतिम बाइट लेने के लिए कहती है। गर्म होने के बावजूद एल्विश यादव मुंह में रखकर वहां से चले जाते हैं। ईशा जिस तरह एल्विश को ले जाती है यह देखकर भारती सिंह शॉक्ड रह जाती है और वह कुछ ऐसी टिप्पणी करती है जो लोगों को हैरान कर रहा है।

एल्विश यादव को लेकर Laughter Chefs 3 में दिखी दीवानगी

भारती सिंह लाफ्टर शेफ्स 3 में ईशा सिंह द्वारा इस तरह एल्विश यादव को लेकर जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहती है कि यह क्या है सब बीवी बन जाती है। इस दौरान जन्नत जुबेर भी हंसने लगती हैं। एल्विश का लाफ्टर शेफ्स 3 के सेट से इस वीडियो को देखकर यूजर्स का कहना है जन्नत के फेस पर जलन दिख रहा था तो एक ने कहा जन्नत ने आखिरी में ताली क्यों बजा दी। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “ईशा कैसे एलविश को ले गई राव साहब का सब दीवाने हैं सेट पर।”

गौरतलब है कि ईशा सिंह एल्विश यादव की इस बार पार्टनर बनी हुई है और लाफ्टर शेफ्स 3 में ईशा सिंह के साथ एल्विश की दोस्ती को काफी पसंद किया जा रहा है

Exit mobile version