सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनLaughter Chefs Season 2: Rubina Dilaik ने कहा 'बेबी' तो क्लीन बोल्ड...

Laughter Chefs Season 2: Rubina Dilaik ने कहा ‘बेबी’ तो क्लीन बोल्ड हुए Abhishek Kumar, अभिनव शुक्ला की एंट्री के बाद निकली आशिकी

Date:

Related stories

Laughter Chefs Season 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे कि Rubina Dilaik अभिषेक कुमार के सामने जोर से चिल्लाती है बेबी तो वह काफी खुश हो जाते हैं और उन्हें विश्वास नहीं होता है यह उनके लिए है। तभी अभिनव शुक्ला की एंट्री होती है। यह प्रोमो वीडियो मजेदार है। इसे शेयर करते हुए लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए कोई कमी नहीं रहने दी है। लाफ्टर शेफ्स 2 के प्रोमो में कैप्शन में दिखा जब रुबीना के पति अभिनव की अनएक्सपेक्टेड एंट्री हुई तो अभिषेक की सारी आशिकी निकल गई। आइए देखते हैं Laughter Chefs Season 2 जो रुबीना दिलैक और Abhishek Kumar के फैंस के लिए खास है।

Laughter Chefs Season 2 में अभिषेक कुमार की आशिकी हुई अभिनव शुक्ला के सामने फेल

जहां तक लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के इस प्रोमो की बात करें तो इसे शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, “जब हुई रुबीना के पति अभिनव की अनएक्सपेक्टेड एंट्री तो निकल गई अभिषेक की सारी आशिकी।” वीडियो में आप देखेंगे कि Rubina Dilaik किस तरह पहले बेबी बोलती हैं तो Abhishek Kumar लट्टू हो जाते हैं लेकिन तभी अभिनव शुक्ला ज्ञानी रुबीना के पति की एंट्री होती है तब वह भाग जाते हैं और जाकर छिप जाते हैं। प्रोमो वीडियो मजेदार है जहां अभिनव यह कहते हुए नजर आते हैं कि अभिषेक कुमार की तो जेल होगी।

Rubina Dilaik को Abhishek Kumar ने लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में बनाया दीदी

रुबीना दिलैक Laughter Chefs Season 2 में मस्ती का तड़का लगाने में कोई कमी नहीं रहने दी है और ऐसे में बहुत जल्द पति-पत्नी और पंगा में नजर आने वाले अभिनव शुक्ला के पैरों के आगे अभिषेक कुमार गिर जाते हैं। उन्हें जीजू कहने लगते हैं। प्रोमो वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रूकने वाली है क्योंकि अभिषेक कुमार जो कल तक Rubina Dilaik के साथ फ्लर्ट करते रहते थे वह उनके पति के सामने उन्हें दीदी बनाने पर मजबूर हो जाते हैं। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के प्रोमो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है और फाइनल पार्टी के लिए आप भी एक्साइटेड हो जाएंगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories