Laughter Chefs Season 2: सूपर कॉमेडी और मनोरंदन के साथ लाफ्टर शेफ्स अपने दूसरे सीज़न के साथ वापसी करने आ रहा है। पहले सीज़न के हिट होने के बाद फैन्स लगातार इसके दूसरे सीज़न की मांग कर रहे थे। हाल ही में इसकी टीम बिग बॉस 18 के घर में भी कई बार शो के प्रोमोशन के लिए दिखी थी। अब इसी बीच शो के दो सितारे अभिषेक कुमार और Mannara Chopra को स्नैप किया गया है। इसके अलावा शो के और भी सितारे कैमरे के सामने स्नैप हुए है। मगर इन सब के बीच मन्नारा चोपड़ा और Abhishek Kumar की बातो ने लोगो का खूब ध्यान खींचा है। आइए जानते है पूरी बात।
Laughter Chefs Season 2: मन्नारा ने अभिषेक को कही ये बात
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में Mannara Chopra और अभिषेक कुमार आपस में मज़ाक मस्ति करते नज़र आ रहे है। मज़ाकिया अंदाज़ में मन्नारा चोपड़ा अभिषेक कुमार को रोमांटिक कहती नज़र आ रही है। मन्नारा कहती है कि ये इतने रोमांटिक है कि हर दिन वैलेंटाइन लगता है। मन्नारा चोपड़ा की इस बात के बाद से लोगो के मन मे सवाल उठ रहा है कि क्या मन्नारा औऱ Abhishek Kumar के बीच कोई खिचड़ी पक रही है। हालांकि मन्नारा ने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ मेम अभिषेक के लिए ये बात कही थी. बता दे कि दोनो हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के सेट पर Laughter Chefs Season 2 को प्नोमोट करते नज़र आए थे।
Watch This Video
इस दिन से शुरू होगा लाफ्टर शेफ्स् सीज़न 2
जानकारी के लिए बता दे कि Mannara Chopra और अभिषेक कुमार का शो लाफ्टर शेफ्स् सीज़न 2 जल्द ही शुरु होने वाली है। शो की मेज़वानी भारती सिंह करेंगी। वही शो में मन्नारा चोपड़ा और Abhishek Kumar के अलावा कई और सितारे भी नज़र आएँगे। जानकारी के लिए बता दे कि लाफ्टर शेफ्स् सीज़न 2 में एल्विश यादव, अंकिता लोखंडे, विकी जैन, सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक के अलावा कई और सितारे भी नज़र आएँगे। Laughter Chefs Season 2 को 25 जनवरी 2025 को कलर्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा।