सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनLaughter Chefs Season 2 में Rubina Dilaik संग फ्लर्ट करने वाले Abhishek...

Laughter Chefs Season 2 में Rubina Dilaik संग फ्लर्ट करने वाले Abhishek Kumar की वाट लगाती दिखी Shraddha Arya, बिग बॉस फेम बोले ‘क्या है ये’

Date:

Related stories

Laughter Chefs Season 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 अपने अंतिम पड़ाव पर है और सेमी फाइनल वीक काफी मजेदार होने वाला है। फैंस अपने अपने चहेते कंटेस्टेंट की जीत की कामना कर रहे हैं। शो में जबरदस्त तड़का लगाने के लिए श्रद्धा आर्या भी आ गई है। Laughter Chefs Season 2 के नए प्रोमो में Bigg Boss Fame Abhishek Kumar और समर्थ जुरैल के साथ उनकी मस्ती देख लोगों को खूब मजा आने वाला है। सिर्फ प्रोमो इतना मजेदार है तो एपिसोड में देखना कितना दिलचस्प होगा। वीडियो आपको हंसने के लिए मजबूर कर सकता है और आने वाले एपिसोड के लिए आप एक्साइटेड हो जाएंगे।

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में Shraddha Arya करने आई धमाल

Laughter Chefs 2 में अभिषेक कुमार की रुबीना दिलैक संग मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है जहां वे उनके साथ फ्लर्ट करते हुए अक्सर दिखाई देते हैं। हालांकि यह सिर्फ मजाक की बात है लेकिन अब श्रद्धा आर्या के सामने उनकी बोलती बंद होती हुई दिखी है। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैपश्न में लिखा, “होगी इन दो भाइयों के साथ तबाही जब श्रद्धा उनकी कुकिंग मॉनिटर बनकर आई। Laughter Chefs Season 2 सेमीफाइनल वीक में निश्चित तौर पर जबरदस्त मस्ती और कुकिंग का तड़का लगने वाला है।

श्रद्धा आर्या से परेशान हुए Laughter Chefs Season 2 में Abhishek Kumar

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के प्रोमो वीडियो में Shraddha Arya अभिषेक कुमार से कहते हैं कि तुम सबसे लोएस्ट पर हो ना। ऐसे में Abhishek Kumar कॉन्फिडेंट के साथ कहते हैं कि नहीं सेकंड लोएस्ट। इतना सुनते ही Rubina Dilaik हंस-हंसकर बेहाल हो जाती है वहीं दूसरी तरफ अभिषेक कुमार श्रद्धा आर्या की कुकिंग स्किल देखकर परेशान हो जाते हैं और कहते हैं तोड़ क्यों दिया परफेक्ट चाहिए। श्रद्धा चिल्ला कर कहती है अब तक परफेक्ट बनाते आए हो तुम। अभिषेक ऐसे में समर्थ जुरैल से कहते हैं कि भाई क्या है ये।

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की बढ़ी एक्साइटमेंट

Laughter Chefs Season 2 प्रोमो में एक्ट्रेस आगे कहती है कि अब मैं कुछ नहीं करने वाली हूं मैं देखूंगी यहां से कि तुम दोनों करते क्या हो। वहीं वीडियो के अंत में समर्थ जुरैल Shraddha Arya से कहते हैं कि मजा आया आपके साथ कुकिंग करके जिस पर वह खुद भी हंसने लगती है। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के प्रोमो को देखने के बाद इतना तोता है कि एपिसोड जबरदस्त होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories